समस्तीपुर : मुजफफ्पुर रेलखंड के पूसा रोड स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि ट्रेन में चढने के क्रम में उसका पैर फिसल गया,
जिससे ट्रेन के चपेट में आ गयी ओर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद यात्रियों को ज्यों ही सूचना इस घटना मिली की रेल प्रशासन के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन के अधिकारियों को सूचना देने के बाद इस दिशा में कोई ठोस कारवाई नही की जा रही है.
पहले तो लाश को हटाना चाहिये फिर ट्रेन के परिचालन शुरू करना चाहिये. ऐसे में ट्रेन में सवार यात्रियों में खासकर महिला, बच्चें व बुजूर्ग सहित बीमार लाचार लोगों को सुविधा देने की प्रक्रिया रेल प्रशासन के अधिकारियों को करनी चाहिये. इधर इस सबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद लाश को रेल पटरी से हटा लिया गया है. लाश कई खंडों में विभक्त हो चुका था. लाश की पहचान हो चुकी है. मृतका मोतीहारी जिले के चेनहा बंजरिया थाना के जोखन साह की पत्नी उमरावती देबी उम्र 35 वर्ष के रूप में पहचान की गयी है. लाश को हटाने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका.