23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र बनेगा नया फुट ओवरब्रिज : डीआरएम

दलसिंहसराय : सोनपुर मंडल डीआरएम एमके अग्रवाल ने बुधवार को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया़ इस क्रम में उन्होंनें सर्वप्रथम स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों से उनके वैध टिकट को लेकर पूछताछ की़ वहीं मौजूद टीटीइ से टिकट चेक करने को कहा़ इसके बाद एसएस व एएसएम कार्यालय का जायजा लेने के उपरांत […]

दलसिंहसराय : सोनपुर मंडल डीआरएम एमके अग्रवाल ने बुधवार को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया़

इस क्रम में उन्होंनें सर्वप्रथम स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों से उनके वैध टिकट को लेकर पूछताछ की़ वहीं मौजूद टीटीइ से टिकट चेक करने को कहा़ इसके बाद एसएस व एएसएम कार्यालय का जायजा लेने के उपरांत यूटीएस टिकट खिड़की पहुंचे,

जहां खिड़की के जाली पर मकड़ीजाल व गंद्गी देख कर बिफर पड़े और वाणिज्य अधीक्षक एऩएऩए़नसीमुद्दीन को इसे अविलंब साफ कराने का निर्देश दिया़ वहीं आरक्षण टिकट काउंटर पर पहुंचते ही तैनात बुकिंगकर्मी सत्यधीर झा को खिड़की पर टंगे नेमप्लेट पर नाम के नीचे पदनाम न लिखे होने को लेकर जमकर फटकार लगायी़ साथ ही उसे अविलंब नेमप्लेट पर नाम के नीचे कलम से पदनाम लिखने का निर्देश दिया़

वहीं पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को कतार में लगने व तैनातकर्मी को यात्रियों को शीघ्रता से जानकारी देने की बात कही़ तब वे स्टेशन के बाहरी परिसर में पहुंच कर एक कोने में रखे लोहे के चदरे को लेकर पूछताछ की तो उन्हें पूर्व में साइकिल स्टैण्ड होने की जानकारी कर्मियों ने दी़
इसके बाद स्टेशन गेट से बाहर निकल कर रेलवे चहारदीवारी से सटे कई झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाने व जंगल साफ करने के लिये निर्देशित करते हुये परिसर में ताला लगाकर रखे दो रिक्शा को जब्त करने का आदेश आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सतीश कच्छप को दिया़ तब आनन-फानन में रिक्शे में लगे ताले तोड़ कर जवानों ने रिक्शे को पुलिस पोस्ट भिजवाया़
वहीं डीआरएम के निर्देश पर चहारदीवारी से सटे दुकानों को हटाने को लेकर कार्रवाई शुरू की गयी़ इस दौरान एक रेल यात्री पवन कुमार ने रेलवे स्टेशन पर पुराने फुट ओवर ब्रिज के अनुपयोगी होने को लेकर यात्रियों को होने वाली परेशानी की ओर उनका ध्यान दिलाया तो डीआरएम ने इसके लिये टेंडर हो जाने और शीघ्र काम शुरू होने की बात कही़
इसके बाद वे पुन: स्टेशन के सुधा पार्लर के पास स्थित अवैध गेट से स्वयं प्लेटफॉर्म पर प्रवेश किया मगर इस पर ध्यान न देना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही़ आगे स्अेशन प्लेटफॉर्म, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेते हुये कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये़ सीनियर डीएसओ एस़ सी़त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक प्रियदर्शी राजीव उनके साथ थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें