20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री बताएं, क्या देश से खत्म हुई बेरोजगारी : चौधरी

घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से मिले मंत्री विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर : जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के कृषि व जल-संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रोजगार खत्म कर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से पूछ रहे कि बेरोजगारी मिटी […]

घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से मिले मंत्री विजय कुमार चौधरी

समस्तीपुर : जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के कृषि व जल-संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रोजगार खत्म कर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से पूछ रहे कि बेरोजगारी मिटी या नहीं.

घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत सरायरंजन पहुंचे मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भाजपा से यह पूछना चाहिए कि लोकसभा चुनाव के दौरान रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के नाम पर उसने लोगों का वोट हासिल कर लिया. केंद्र सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि क्या पूरे देश से बेरोजगारी खत्म हो गयी. जब देश से बेरोजगारी खत्म हो गयी तो बिहार में भी खत्म हो गयी होती. उन्होंने प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर में दिये गये भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बेरोजगारी खत्म करने का वायदा तो खुद उन्होंने एक साल पहले किया था.

अब जब जनता का मैंडेट इस नाम पर हासिल कर लिया तो दूसरे से पूछ रहे हैं कि बेरोजगारी खत्म हुई या नहीं. मंत्री ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र सरायरंजन रायपुर बुजुर्ग किशनपुर युसुफ मानिकपुर धरमपुर सरायरंजन अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं के साथ घर घर दस्तक हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साढ़े नौ साल की उपलब्धियों को बताया.

किसान नौजवानों को संबोधित करते हुए मंत्री चौधरी ने कहा है कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे घर घर दस्तक-हर घर दस्तक कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों में भी काफी सफलता प्राप्त की है.

विगत 28 दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा की लोगों के घर पर दस्तक देने पर जब घर का दरवाजा खुलता है और जब बात होती है तो लगता है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत साढ़े नौ सालों में जो विकास के साथ माहौल बना है उससे सूबे में सामाजिक शांति व अमन चैन का माहौल है. इसे हर हाल में बरकरार रखना लोगों की पहली चाहत है.

उन्होने लोगों से पूछा कि नीतीश कुमार के साढे नौ वर्षाें के शासन काल में प्रगति हुई है या नहीं. विकास हुआ है, सड़के बनी है, बिजली आपूर्ति की स्थिति सुधरी है और कानून का राज स्थापित हुआ है. लोगों ने जब हां कहा तो उन्होंने सबसे एक बार और नीतीश कुमार को अवसर दिये जाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद सिंह ने की. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक संत रामाश्रय ईश्वर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें