समस्तीपुर : स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा 6 केंद्रों पर दो पालियों में गुरुवार से शुरू गयी है. समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर, वीमेंस कॉलेज, आरएनएआर कॉलेज, बीआरबी कॉलेज (सभी अंगीभूत महाविद्यालय) सहित संत कबीर कॉलेज, जीकेपीडी कॉलेज कपरूरीग्राम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा 21 व 22 को होने वाली परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था. पिछले दिनों मीडिया द्वारा परीक्षा में कदाचार को प्रसारित किये जाने का असर इस परीक्षा पर साफ देखा जा रहा है.
समस्तीपुर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर लाल झा के नेतृत्व में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी छात्र-छात्राओं की जांच की गयी. उनके पास लिखित सामग्री या फिर और कोई अनपेक्षित सामग्री नहीं रहने दी गयी. अन्य केंद्रों पर भी परीक्षा में सख्ती बरते जाने की सूचना है.
कई छात्र-छात्राओं का कहना है कि अगर परीक्षा में कदाचार पूर्ण रुप से रोका जाना है तो इसके लिए पढ़ाई की भी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए. विदित हो कि विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण कई विषयों में पठन-पाठन कार्य नगण्य है. विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी है. जिसके कारण वैसे विषयों के छात्र-छात्राओं को तैयारी में परेशानी होती है.
पहले दिन शामिल हुए 360 परीक्षार्थी
रोसड़ा. स्थानीय यूआर कॉलेज में स्नातक पार्ट-टू का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है़ शिवाजीनगर कॉलेज शिवाजीनगर के छात्रों का यहां केन्द्र बना है़ प्रधानाचार्य डॉ. जयराम दास ने बताया कि पहली बार कॉलेज में स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा का केन्द्र बना है़ गुरुवार से दोनों पालियों में परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है जो 12 अगस्त तक चलेगी़ पहले दिन कुल 360 परीक्षार्थीयों ने भाग लिया़ प्रथम पाली में मैथिली, होम साइंस, रुरल इकोनोमिक्स एवं बोटनी में कुल 170 छात्र-छात्राएं एवं द्वितीय पाली में साइक्लोजी एवं उर्दू के कुल 190 छात्र छात्राओं ने भाग लिया़ केन्द्राधीक्षक डॉ. जयराम दास ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रही है़ मजिस्ट्रेट के रुप में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनटु कुमार रजक केन्द्र पर मौजूद थ़े