10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय समूह खेलकूद में गौरव को मिला प्रथम स्थान

फोटो संख्या : 20रोसड़ा. शहर के फुलवरिया मुहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने विगत 9 जुलाई को पूर्णिया के बाघमारा में आयोजित प्रांतीय समूह खेल कूद प्र्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर रोसड़ा का गौरव बढ़ाया है़ इस अवसर पर पूर्णिया से लौटे छात्र छात्राओं को स्कूल के शिक्षकों ने उनका हौसला अफजाई […]

फोटो संख्या : 20रोसड़ा. शहर के फुलवरिया मुहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने विगत 9 जुलाई को पूर्णिया के बाघमारा में आयोजित प्रांतीय समूह खेल कूद प्र्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर रोसड़ा का गौरव बढ़ाया है़ इस अवसर पर पूर्णिया से लौटे छात्र छात्राओं को स्कूल के शिक्षकों ने उनका हौसला अफजाई किया़ साथ ही पुरस्कृत भी किया़ उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य वाणीकांत झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर बिहार के लगभग दो सौ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र छात्राओं ने कबड्डी एवं खो खो प्रतियोगिता में भाग लिया़ जिसमें सभी स्कूल के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए रोसड़ा के विद्या मंदिर के बाल वर्ग की छात्राओं ने उत्तर बिहार स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया़ वहीं दूसरी ओर किशोर वर्ग कबड्डी की टीम ने कड़े संघर्ष व टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान लाने वाली खो खो खेल के प्रतिभागी छात्राओं में ऋृतु रानी, प्रिया राज, काजल, आस्था, सोनाली, मनीषा, स्मृति एवं द्वितीय स्थान लाने वाले कबड्डी प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रो में शौर्य कुमार, दीपक कुमार, मनीष रजक, सत्यम, प्रकाश, रजनीश, विनय सूरज, विपिन, प्रिंस आदि थे़ प्रशिक्षक के रूप में चंदन कुमार एवं मीना कुमारी बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे थे़ छात्र छात्राओं के इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वाणीकांत झा, अरुण मंडल, हर्षवर्द्घन मिश्र, विनोद सिंह, रमेशचन्द्र, संजीव झा, द्रव्येश्वर चौधरी एवं सुधीर चौधरी आदि ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें