8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं 94, तो कहीं 98 प्रतिशत पड़े वोट

कई जगह पुलिस ने जब्त कीं गाड़ियां 70 वर्षीया वृद्धा वार्ड सदस्या ने डाला वोट नीमाचांदपुरा : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच विभिन्न प्रखंडों में बेगूसराय-खगड़िया निकाय विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराने को लेकर डीएम सीमा त्रिपाठी व एसपी मनोज कुमार सहित कई आलाधिकारी स्वयं प्रखंडों का जायजा […]

कई जगह पुलिस ने जब्त कीं गाड़ियां
70 वर्षीया वृद्धा वार्ड सदस्या ने डाला वोट
नीमाचांदपुरा : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच विभिन्न प्रखंडों में बेगूसराय-खगड़िया निकाय विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराने को लेकर डीएम सीमा त्रिपाठी व एसपी मनोज कुमार सहित कई आलाधिकारी स्वयं प्रखंडों का जायजा लेते रहे. सदर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर 97 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.
सुबह आठ बजे ही लग गये थे लाइन में :मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार, विधान परिषद चुनाव को लेकर मंसूरचक प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे से ही मतदाताओं ने पंक्तिबद्ध होकर वोट डाले.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 98 प्रतिशत मतदान हुआ. इस मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी व पुलिस कप्तान मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मंसूरचक पहुंचे. इस दौरान एसपी के निर्देश पर पुलिस ने प्रत्याशियों के समर्थक की तीन गाड़ियों को पकड़ लिया. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. नावकोठी के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार दल-बल के साथ मुस्तैद दिखे.
तेघड़ा में 96 व भगवानपुर में 98 प्रतिशत हुई वोटिंग :तेघड़ा में लगभग 96 प्रतिशत मतदान हुआ. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी काफी तत्पर दिखे. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में विधान परिषद चुनाव संपन्न हो गया. खबर लिखे जाने तक 98 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीएम सीमा त्रिपाठी, एसपी मनोज कुमार, एएसपी अभियान कुमार मयंक, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी मो अब्दुल्लाह मॉनीटरिंग करते रहे. पुलिस ने कई वाहनों को भी जब्त कर लिया. छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र पर 97 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.
जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ बीरबल वरुण ने दी. मौके पर थानाध्यक्ष राजरतन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे. गढ़पुरा प्रतिनिधि, के अनुसार प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विधान परिषद निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जानकारी देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार ने बताया कि कुल 153 वोटरों में 145 मतदाताओं ने वोट डाले. सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनीटरिंग थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह कर रहे थे. चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा-व्यवस्था के बीच विधान परिषद चुनाव संपन्न हुआ. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अनिल कुमार पंजीयार ने बताया कि 98 प्रतिशत मतदान हुआ.
एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह एवं डीएसपी हरिशंकर कुमार ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद दिखा. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, निकाय चुनाव मंगलवार को बलिया एवं डंडारी प्रखंडों में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बलिया में कुल 232 वोटरों में 226 वोटरों ने वोट डाले. डंडारी में कुल 110 मतदाताओं में 108 ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान शांति व सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बलिया के एसडीओ मुकेश पांडेय, एएसपी कुमार आशीष खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे.
डंडारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, बलिया के थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल-बल के साथ गश्ती में जुटे रहे. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार, विधान परिषद चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. सुबह आठ से चार बजे तक मतदान हुआ. 98 प्रतिशत मतदान हुआ. सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष सुनील कुमार मुस्तैद रहे. वहीं 70 वर्षीया वृद्धा वार्ड सदस्या रामदीरी निवासी जागो देवी ने भी मताधिकार का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें