20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मपुर बांदे चौर के ढाब में डूबने से मां बेटी की मौत

भैंस धोने के क्रम में हुई घटनाआपसी मदद से लोगों ने लाश को पानी से बाहर निकालाप्रतिनिधि, मोरवा (प्रतिनिधि) हलई ओपी के धर्मपुर बांदे पंचायत में गुरुवार को मां बेटी की मौत ढाब डूबने से हो गयी. दोनों भैंस धोने के लिए ढाब में गये थे. मृतका की पहचान अमरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी रिंकु […]

भैंस धोने के क्रम में हुई घटनाआपसी मदद से लोगों ने लाश को पानी से बाहर निकालाप्रतिनिधि, मोरवा (प्रतिनिधि) हलई ओपी के धर्मपुर बांदे पंचायत में गुरुवार को मां बेटी की मौत ढाब डूबने से हो गयी. दोनों भैंस धोने के लिए ढाब में गये थे. मृतका की पहचान अमरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी रिंकु देवी (30) एवं उसकी बेटी अनामिका (8) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अन्य दिनों की भांति ही गुरुवार की दोपहर को दोनों मां बेटी अपने भैंस को लेकर बही चौर की ओर निकली थी. काफी देर के बाद जब लोग चौर के उस ढाब की ओर से गुजर रहे थे तो देखा कि भैंस उपर आकर खड़ी है. परंतु दोनों मां बेटी वहां नजर नहीं आयी. इस पर लोगों के मन में शंका हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. कुछ लोग आसपास जाकर दोनों की खोज कर रहे थे तो कुछ लोग ढाब के पानी में घुसकर उसकी तलाश करने लगे. इसी क्रम में मां बेटी की लाश पानी के अंदर मिल गयी. ग्रामीणों ने आपसी मदद से किसी तरह दोनों की लाश पानी से बाहर निकालने में सफलता पायी. इसके साथ ही गांव में मौत की खबर पहुंचते ही मृतका के घर कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ चौर की ओर जुटने लगी. इस बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना पटोरी थाने की पुलिस को भी दे दी. इधर, मौत की खबर सुनकर पंचायत की मुखिया नीलम देवी, उप मुखिया आशुतोष भूषण पांडेय, मनोहर सिंह, पूर्व मुखिया प्रो. परमानंद पांडेय आदि मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार को सांत्वना देने में जुट गये. बता दें कि अमरेंद्र कुमार सिंह की तीन बच्ची एवं एक लड़का है. उसकी मृत हुई पुत्री कक्षा दो में पढ़ रही थी. गांव में घटी इस घटना ने एकबारगी लोगों को हिलाकर रख दिया है. ग्रामीण पुलिस के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें