Advertisement
जल्द हटाएं नगर परिषद से अतिक्रमण
समस्तीपुर : समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कई दिशा निर्देश जारी करते हुए शत प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया. डीएम ने शहर की सड़कों पर से अवैध पार्किग हटाने व अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्ययोजना तैयार करते हुए इसक ी जिम्मेवारी डीटीओ व […]
समस्तीपुर : समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कई दिशा निर्देश जारी करते हुए शत प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया. डीएम ने शहर की सड़कों पर से अवैध पार्किग हटाने व अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्ययोजना तैयार करते हुए इसक ी जिम्मेवारी डीटीओ व थानाध्यक्ष को दी.
डीएम ने थानाध्यक्षों को पूरी तत्परता के साथ शहर की सड़कों को सुगम बनाने के लिए पहल करने का भी निर्देश दिया. साथ ही अवैध पार्किग करने व अतिक्रमण लगाने वालों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने शहर के विभिन्न भागों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी आदेश दिया. डीएम ने डीइओ को समय सीमा के अंदर शौचालय निर्माण कार्य विद्यालयों में पूरा करने व डीपीओ आइसीडीएस को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया.
डीएम ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में विशेष अभियान चलाते हुये सुंदर शहर बनाने का आदेश दिया. साथ ही विभिन्न मार्गो पर लगे कूड़े-कचड़े के ढेर व नाले की सफाई करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement