रोसड़ा. थाना क्षेत्र के हिरमिया गांव से रविवार की सुबह शादी की नीयत से भगायी गयी लड़की महज 5-6 घंटे बाद पांचूपुर गांव से बरामद कर ली गयी. लड़की के साथ दो तीन लड़के को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने लाया है. जानकारी के अनुसार हिरमिया गांव से लड़की उस समय भागी जब उसके माता पिता खेत में काम करने चले गये. काफी देर तक पुत्री के नहीं आने पर माता पिता को शंका हुई तो खोजबीन शुरू की. परंतु लड़की नहीं मिली. इस बीच लड़की की मां ने पुलिस को भी आवेदन दे दिया. परंतु काफी खोजबीन के बाद गांव से कुछ ही दूरी पर एक मंदिर के निकट लोगों ने लड़की को देखा. तत्पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को बरामद कर थाने ले आयी. लड़क ी के पास से एक थैला भी बरामद किया गया है. इसमें दुल्हन के कपड़े समेत मंगलसूत्र व शृंगार के समान थे. इससे स्पष्ट हो रहा था कि अगर बरामदगी में थोड़ी सी और देर हो जाती तो लड़की लड़के के साथ रफ्फू चक्कर हो जाती. इससे परिजनों एवं पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता. इधर लड़की एवं लड़के की ओर से समझौता के लिए सामाजिक पहल भी की जा रही थी. समाचार प्रेषण तक पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मंदिर के निकट से बरामद हुई फरार लड़की
रोसड़ा. थाना क्षेत्र के हिरमिया गांव से रविवार की सुबह शादी की नीयत से भगायी गयी लड़की महज 5-6 घंटे बाद पांचूपुर गांव से बरामद कर ली गयी. लड़की के साथ दो तीन लड़के को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने लाया है. जानकारी के अनुसार हिरमिया गांव से लड़की उस समय भागी जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement