पूसा, समस्तीपुरः महिला से मारपीट की शिकायत पर जांच में पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर रायफल छीनने की कोशिश की गयी. इस हमले में थानाध्यक्ष अरुण कुमार चोटिल हो गये. पुलिस ने तीन आरोपितों को मौके पर दबोच लिया. जिसे जेल भेज दिया गया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापमारी कर रही है. मामला पूसा बाजार के हाथी चौक पर शुक्रवार की रात का बताया गया है. जानकारी के अनुसार, हाथी चौक निवासी राकेश कुमार की पत्नी राखी देवी ने स्थानीय थाने में मारपीट से संबंधित आवेदन दिया था. जिसमें संतोष चौधरी, संजीव कुमार चौधरी व संतोष कुमार चौधरी को नामजद किया गया.
घटना का कारण करीब पांच वर्षो से किसी भूमि को लेकर आपस में चला आ रहा विवाद बताया गया है. पुलिस का कहना है कि संध्या में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जैसे ही महिला वापस अपने घर लौटी आरोपितों ने उसे घर के ही एक कमरे में बंद कर फिर से मारपीट शुरू कर दी.
इस बात की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महिला के बचाव के लिये रात्रि करीब 9.30 बजे थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष का कहना है कि दो सिपाहियों को लेकर उन्होंने अंदर जैसे ही प्रवेश किया. एक महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. साथ ही घर के अंदर पहले से मौजूद एक महिला रायफल छीनने का प्रयास करने लगी. उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी, जिससे वह चोटिल हो गये. पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले तो पीड़ित महिला को कमरे से मुक्त कराया, फिर तीन लोगों शिवशंकर चौधरी, संजीव कुमार चौधरी व संतोष कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महिला समेत एक अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे. वापस लौटे थानाध्यक्ष ने खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पकड़े गये लोगों को जेल भेज दिया.