समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार को बारातियों को ले जा रही एक मिनी बस के एक खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार 12 बाराती घायल हो गये. यह घटना जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत बहिराचौड़ के पास आज सुबह हुई.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए उजियारपुर थाना प्रभारी मधुरेन्द्र किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 28 पर हुए इस हादसे में घायलों में शामिल मुकेश पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है. अन्य घायलों का अजियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला सदर अस्ताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि ये बाराती उजियारपुर थाना अंतर्गत रायपुर गांव से कल शाम मिनी बस में सवार होकर विभूतिपुर थाना अंतर्गत बमबईया गांव गये थे. वहां से आज सुबह लौटने के क्रम में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे दस फुट गहरे खड्ड में गिर गई.