20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्गदर्शन सफलता के लिए जरूरी : शिवानंद

फोटो संख्या : 23समस्तीपुर. मुजफ्फरपुर कुलेश्वरा डीह के निवासी सह किसान कमलेश राय व मीना देवी के पुत्र शिवानंद कुमार ने 12वीं की परीक्षा में छठ्ठा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए बताया कि किसी भी सफलता के लिए उचित मार्गदर्शन जरूरी है. गुरुकुल संस्थान ने यह मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बेहतर […]

फोटो संख्या : 23समस्तीपुर. मुजफ्फरपुर कुलेश्वरा डीह के निवासी सह किसान कमलेश राय व मीना देवी के पुत्र शिवानंद कुमार ने 12वीं की परीक्षा में छठ्ठा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए बताया कि किसी भी सफलता के लिए उचित मार्गदर्शन जरूरी है. गुरुकुल संस्थान ने यह मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बेहतर शिक्षा के माध्यम से हमारे सपनों को नयी उड़ान दी है. वह आगे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाह रहा है. बौद्धिक स्तर का मूल्यांकन जरूरी : श्रवणफोटो संख्या : 24समस्तीपुर. विभूतिपुर प्रखंड के कापनतेरहपुर पंचायत निवासी सह किसान रामेश्वर महतो व शांति देवी के पुत्र श्रवण कुमार ने छठ्ठा स्थान प्राप्त कर अपने परिवारजनों का सपना साकार करते हुए बताया कि गुरुकुल एक मात्र ऐसी संस्थान है जो छात्रों को शिक्षा के साथ साथ उसके बौद्धिक स्तर का भी मूल्यांकन करती है. जो किसी भी सफलता के लिए काफी अहम है. श्रवण इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने का सपना संजोये हुये हैं. बेहतर अंक के लिए स्वअध्ययन जरूरी : विपुलफोटो संख्या : 25समस्तीपुर : किसान परिवार में जन्म लिये छात्र विपुल कुमार ने कभी भी टॉप टेन की सूची में स्थान प्राप्त करने की कल्पना तक नहीं की थी. लेकिन, अच्छा अंक प्राप्त करना उसका सपना था. जो अब पूरा हुआ. मां अंजनी देवी व किसान पिता कृष्णमुरारी राय के इस पुत्र ने टॉप टेन में 9वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार को जो खुशी दी है, वह काफी अनमोल रहा. छात्र विपुल ने बताया कि वह आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है. उसने बताया कि गुरुकुल ही एक मात्र ऐसी संस्थान है जो स्वअध्ययन के लिए छात्रों को प्रेरित करती है और यह प्रेरणा ही छात्रों को बेहतर अंक लाने में मददगार साबित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें