समस्तीपुर : मंडल के सीतामढ़ी जनकपुर रोड स्टेशन पर गलत रूप से बुकिंग काउंटर के अंदर लोगों को टिकट देते आरपीएफ के सीआइबी टीम ने कर्मी को शनिवार को दबोचा था. डीआीएम सुधांशु शर्मा ने आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. इसमें डीआरएम श्री शर्मा ने कहा था कि मंडल के कई रेलखंडों पर गलत रूप से परिचालन बाधित कर बुकिंग काउंटर के अलावा पीआरएस सहित रेल सेवा को ठप किया गया.
इस संबंध में पूछने पर कमांडेंट श्री कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी आरपीएफ में मामला दर्ज किया गया. जिसमें यात्रियों को वेबजह परेशान करने व रेल सम्पति को नुकसान करने सहित कई धारा का प्रयोग किया गया. साथ ही मामले की छानबीन भी शुरु कर दी गयी है. हालांकि इधर मंडल में रेल संगठन सहित अन्य कर्मियों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखा जा है. सुत्रों की माने तो इससे पूर्व भी इस कर्मी पर इस तरह के आरोप लग चुके है.
लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नही की गयी है. बता दें कि गिरफ्तार कर्मी को रिमांड पर सीतामढ़ी से समस्तीपुर मजिस्ट्रेट के समक्ष रविवार को लाया गया. जहां कोर्ट की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. जंकशन पर चला स्वच्छता अभियान समस्तीपुर : रेलवे बोर्ड के आदेश पर मंडल के स्थानीय जंकशन पर एडीआरएम बीएस दोहरे के नेतृत्व में भारत स्वच्छता अभियान रविवार को चलाया गया.
श्री देाहरे ने बताया कि जंकशन के रेल परिसर के अलावा बुकिंग काउंटर, पीआरएस सहित सभी प्लेटफार्मो के अलावा ट्रेनों में यह अभियान चलाया गया. इसके बाद मंडल के दरभंगा में 24 , मोतिहारी में 28 मई व जयनगर में 1 व सहरसा में 4 जून को अभियान चलाया जायेगा.