फोटो संख्या : 15मंत्री ने किया गैस एजेंसी का उद्घाटन समस्तीपुर. बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहा कि छह समाजवादी पार्टियों का विलय तय है. इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. राजद जदयू में कोई गतिरोध नहीं है. विलय का नतीजा जल्द सामने आयेगा. वे सोमवार को शहर के ताजपुर रोड में इंडियन आयल के गैस एजेंसी का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि विलय निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है. कहीं कोई सीट में पेच नहीं है. बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इसके नेता होंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल किसान मजदूरों के हित में नहीं है. पार्टी इसका विरोध करती है. उन्होंने राज्य सरकार के निजी औद्योगिक क्षेत्र में किये गये कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें जमीन देने वाले किसानों की भी भागीदारी है. वे अपनी जमीन पर खुद काम कर सकते हैं. लेकिन भारत सरकार बिना किसानों की अनुमति के उसकी जमीन लेने पर आमदा है. इससे पूर्व मंत्री ने फीता काट कर गैस एजेंसी का उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व सांसद महेश्वर हजारी, नगर पार्षद टेक नारायण महतो, शारीक रहमान लवली, रवींद्र रजक, रामाशीष यादव, अरुण कुमार राय आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
राजद जदयू में गतिरोध नहीं : श्याम रजक
फोटो संख्या : 15मंत्री ने किया गैस एजेंसी का उद्घाटन समस्तीपुर. बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहा कि छह समाजवादी पार्टियों का विलय तय है. इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. राजद जदयू में कोई गतिरोध नहीं है. विलय का नतीजा जल्द सामने आयेगा. वे सोमवार को शहर के ताजपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement