Advertisement
सिगनल छीन रहे आम लोगों की चैन
थोड़े से पैसे की खातिर छत पर लगवा लेते हैं टावर, सारे नियम ताक पर समस्तीपुर : मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है़ मोबाइल के बढ़ते कनेक्शन व उनकी कनेक्टिविटी को लेकर उपभोक्ताओं को रिझाने ही होड़ में मोबाइल सेवा प्रदाता सारे नियम कानून ताक पर रखकर टावर लगवाने की होड़ में […]
थोड़े से पैसे की खातिर छत पर लगवा लेते हैं टावर, सारे नियम ताक पर
समस्तीपुर : मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है़ मोबाइल के बढ़ते कनेक्शन व उनकी कनेक्टिविटी को लेकर उपभोक्ताओं को रिझाने ही होड़ में मोबाइल सेवा प्रदाता सारे नियम कानून ताक पर रखकर टावर लगवाने की होड़ में जुटे हैं
थोड़े से लालच के चलते लोग अपने साथ ही आसपास के लोगों को भी बीमारियां बांट रहे हैं. शहर में हर इलाके में किसी न किसी कंपनी का ट्रांसमिशन टावर लगे हैं.
टावर लगाने के लिए जितना मोबाइल कंपनी बेचौन हैं, उतना ही उसे जगह देने को गृहस्वामी भी़ मुनाफे के इस व्यवसाय में लोग मोबाइल टावर से निकलने वाले विकिरण के खतरों को जानते भी अनजान बने हैं. लोगों की थोड़ी सी उदासीनता व लालच आम जनजीवन को खतरे में डाल रहा है़ कुल मिलाकर मोबाइल बीमारियों की घंटी बजा रहे हैं और सब जान बूझकर अनदेखी कर रहे है़
बतातें चलें कि नप क्षेत्र में 32 विभिन्न कंपनियों के ट्रांसमिशन टावर लगे है़. मोबाइल टावर का इलेक्ट्रो मैगAेटिक रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है़ कोई भी जितनी बार किसी मोबाइल ट्रांसमिशन टावर के पास से गुजरता है, उतनी बार रेडिएशन का असर होता है़ इसका असर गर्भवती महिलाओं व बच्चों पर ज्यादा पड़ता है.
त्नक्या है नियम कानून : वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 के मुताबिक पतली गलियों में मोबाइल ट्रांसमिशन टावर नहीं लगाये जा सकत़े आवासीय भवन के छत पर भी ट्रांसमिशन टावर नहीं लगाया जा सकता़ नियम के अनुसार आवासीय क्षेत्रों, स्कूल व अस्पताल के पास टावर नहीं लगाये जा सकते, लेकिन जिम्मेदार विभागों की उदासीनता के कारण यह खुलेआम बीमारी बांट रहे हैं. इसका ही नतीजा है कि मोबाइल ट्रांसमिशन टावरों से होने वाले इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन के कारण आवासीय इलाके में इसे एनओसी देने की जारी गाइड लाइन पर अमल नहीं हो रहा़
त्नकौन-सी बीमारियां हो सकती हैं : चिकित्सक एके गुप्ता बताते हैं कि इलेक्ट्रो-मैगAेटिक रेडिएशन का असर उसके 500 मीटर के दायरे में रहने वालों पर पड़ता है़ कैंसर, ब्रेन टय़ूमर, महिलाओं में गर्भपात व त्वचा संबंधी परेशानी उत्पन्न होती है़ गर्भवती महिलाओं से होने वाले बच्चे विकलांग या मंदबुद्घि भी हो सकते हैं़ वहीं बच्चों व महिलाओं में कैंसर का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है़
नगर परिषद क्षेत्र में 32 ट्रांसमिशन टावर किसी न किसी कंपनी के लगे हुए हैं. मोबाइल टावर से निकलने वाली विकिरण के खतरों को जानते हुए भी सभी अनजान बने हुए हैं. मोबाइल ट्रांसमिशन टावरों से होने वाले इलेक्ट्रो मैगAेटिक रेडिएशन के कारण आवासीय इलाके में इसे एनओसी देने की जारी गाइड लाइन पर अमल नहीं हो रहा है.
समस्तीपुर : विशेष इंवेस्टिगेशन शाखा की ओर से आगामी बुद्ध पूर्णिमा के दिन आतंकी हमले की आशंका जताये जाने के बाद रेलमंडल में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. आतंकी हमले की आशंका को देखते हुये डीआरएम सुधांशु शर्मा के निर्देश पर आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत रेलमंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
इस संबंध में पूछे जाने पर कमांडेंट श्री निशांत ने बताया कि मंडल में चार मई तक सभी आरपीएफ इंस्पेटरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. साथ ही श्वानदस्ता से महत्वपूर्ण ट्रेनों के बोगियों में सामानों की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि रेलमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले विदेशी सीमा से होकर गुजरनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्कॉर्ट पार्टी का अलग से एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही स्कॉर्ट पार्टियों के अधिकारियों को यह भी आदेश दिया गया है कि लावारिस वस्तुओं पर नजर पड़ते ही उसकी जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसके अलावा ध्वनि प्रसारण यंत्र से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल परिसर के अलावा प्लेटफॉर्मो पर हमेशा यात्रियों को सजग रहने की घोषणा की जा रही है. मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है. श्री निशांत ने बताया कि सीमा से गुजरने ट्रेनों की सुरक्षा के लिये एसएसबी का सहयोग लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है.
साथ ही अन्य जगहों पर भी जिला पुलिस की मदद से मंडल के अन्य छोटे स्टेशनों पर विशेष स्कॉर्ट पार्टी के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा है. बता दें के दो साल पूर्व भी कपरूरीग्राम सहित अन्य स्टेशनों को आतंकियों ने उड़ाने की धमकी दी थी. इस बात को भी लेकर रेल मंडल प्रशासन ने विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement