10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से निबटने को पंचायत स्तरीय कमेटी की गठन

पूसा : प्रखंड के पंचायत समिति भवन में सीओ की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय बैठक कर पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक में आपदा से निबटने को लेकर कर्मियों के बीच प्रशिक्षण भी दिया गया. इधर विगत दो दिनों से चल रहे विनाशकारी भूकंपकी त्रसदी में हुई क्षति की भरपाई […]

पूसा : प्रखंड के पंचायत समिति भवन में सीओ की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय बैठक कर पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक में आपदा से निबटने को लेकर कर्मियों के बीच प्रशिक्षण भी दिया गया. इधर विगत दो दिनों से चल रहे विनाशकारी भूकंपकी त्रसदी में हुई क्षति की भरपाई करने को लेकर पदाधिकारियों के बीच विचार विमर्श किया गया.
कमेटी में राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, किसान सलाहकार एवं इंदिरा आवास सहायक को शामिल किया गया है. इसके अलावे क्षेत्र के आपदा प्रशिक्षित स्वयं सेवकों से भी सहायता लेने का निर्णय लिया गया.
मौके पर बीडीओ कुमार अश्वनी, सीआई बैद्यनाथ प्रसाद साह, दिलीप कुमार राय, राम नारायण साह, किशन साह, मो. सज्बाज़ निजामी, नवीन कुमार ठाकुर, राजदेव पासवान आदि मौजूद थे. इधर, प्रखंड के बीआरसी भवन में नियोजित शिक्षकों की आपात बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के नेता अभय कुमार ने की.
इसमें शिक्षकों ने भूकंप त्रसदी में मारे गये एवं घायलों के लिए मानदेय का भुगतान नहीं होने की अवस्था में भिक्षाटन कर धन संग्रह करके राहत कोष में पहुंचाने का निर्णय लिया. इसके साथ ही त्रसदी में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की.
मौके पर मीडिया प्रभारी आदित्य भूषण के अलावे कनक रानी, हीरा सिंह, निधि कुमारी, संगीता कुमारी, रेणु कुमारी, अमृता प्रवीण, रामस्वार्थ चौधरी, रामनारायण दास, सूरज कुमार, अमरेश कुमार, कृष्ण मुरारी शर्मा, दीपक कुमार, प्रेम प्रकाश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें