Advertisement
पत्र में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक ने किया खुलासा, एकल हस्ताक्षर से हुई निकासी
समस्तीपुर : विगत 19 मार्च 15 को प्रभात खबर में छपी ‘दर का निर्धारण किये बगैर राशि की हुई निकासी’ शीर्षक खबर पर संज्ञान लेते हुए डीपीओ साक्षरता कुमारी संध्या ने जिला लोक शिक्षा समिति के प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह आइटी समन्वयक रजनीश कुमार से स्पष्टीकरण तलब की तो साक्षरता कार्यालय में चल रहे […]
समस्तीपुर : विगत 19 मार्च 15 को प्रभात खबर में छपी ‘दर का निर्धारण किये बगैर राशि की हुई निकासी’ शीर्षक खबर पर संज्ञान लेते हुए डीपीओ साक्षरता कुमारी संध्या ने जिला लोक शिक्षा समिति के प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह आइटी समन्वयक रजनीश कुमार से स्पष्टीकरण तलब की तो साक्षरता कार्यालय में चल रहे खेल का परदाफाश हो गया. वहीं जब प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया तो खबर की सत्यता भी जग जाहिर हो गयी.
डीपीओ साक्षरता को भेजे पत्र में प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक ने कहा है कि तत्कालीन मुख्य कार्यक्रम समन्वयक को चयनमुक्त करने के उपरांत वरीय पदाधिकारियों ने जानबुझकर उन्हें प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक घोषित किया. जबकि उनके द्वारा मौखिक रूप से तब भी असहमति जताने की बात बतायी गयी.
इसके लिए उन्हें ना तो वित्तीय कार्यो का अनुभव पूर्व से था, ना ही कोई प्रशिक्षण दिया गया. इस संबंध में पूछने पर श्री रजनीश ने बताया कि कई बार उक्त पद से मुक्त करने के लिए अनुरोध कर चुका हूं. लेकिन, साजिश के तहत अब तक उन्हें प्रभार से मुक्त नहीं किया गया. उन्होंने साक्षरता कार्यालय में कार्यरत लेखापाल के कार्यकलापों पर भी अंगुली उठायी है. साथ ही डीपीओ साक्षरता के द्वारा लगाये गये आरोप का भी पटाक्षेप किया है. इधर, पीओ साक्षरता पर कार्यालय कक्ष में अपशब्द कहने व धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
निकासी में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक ने अपने पत्र में खुलासा किया है कि 50 हजार रुपये की निकासी एकल हस्ताक्षर से की गयी. उनसे पूछा भी नहीं गया और जानकारी भी नहीं दी गयी तथा संचिका भी उनसे दूर रखा गया. साथ ही बैक डेट में संचिका पर टिप्पणी भी दर्ज की गयी. साथ ही बैंक में जाकर निकासी कर ली गयी चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए दवाब डालना निर्देशों का उल्लंघन है. उन्होंने अविलंब एकल निकासी में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement