मोहनपुर : प्रखंड के जलालपुर निवासी नरेंद्र राय अपने गांव में शिक्षा का दीप जला रहे हैं. गरीब एवं लचार बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं कंप्यूटर का ज्ञान दे रहे हैं. वे सेना से रिटायर्ड हैं. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होने संस्कारम् एकेडमी नाम से संस्था की शुरुआत की. उद्घाटन पटोरी डीसीएलआर नीरज कुमार ने किया. उनकी संस्था का लक्ष्य है बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देना.
संस्था में पढ़ने वाले बच्चों के लिये न ही ड्रेस कोड बनाया और न ही महंगी किताब की व्यवस्था की. सबसे सस्ती और अच्छी किताब प्रकाशकों के पास से लाया गया है ताकि बच्चों के अभिभावकों की ज्यादा जेब ढीली न करनी पड़े. नरेंद्र राय सेना से सेवानिवृत्ति के बाद अन्य अवसरों की ओर नहीं झुके. अन्य सरकारी विभागों में सेवानिवृत्त सैनिकों की नियुक्ति होती है. उन्हें भी आमंत्रित किया गया था. किन्तु अपने गांव से अशिक्षा एवं कुसंस्कार के कोहरे की समाप्ति को लक्ष्य बना तत्पर रहे.