Advertisement
शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का किया बहिष्कार
समस्तीपुर : इंटर की उत्तर पुस्तिका जांच केंद्रों पर शनिवार को वित्तरहित शिक्षकों ने सात सूत्री मांग को लेकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा के राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला सचिव प्रो. राघवेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रो. हरिओम शाही के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. शिक्षकों ने […]
समस्तीपुर : इंटर की उत्तर पुस्तिका जांच केंद्रों पर शनिवार को वित्तरहित शिक्षकों ने सात सूत्री मांग को लेकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया.
वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा के राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला सचिव प्रो. राघवेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रो. हरिओम शाही के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. शिक्षकों ने बताया कि हमारी सात सूत्री मांगों में अनुदान के बदले पूर्ण वेतनमान, सेवा नियमावली की जल्द घोषणा करने, राज्य के नियमित कर्मचारियों की तरह सारी सुविधा मिले, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, पेंशन की सुविधा देने, अनुकंपा पर नियुक्ति की सुविधा देने समेत अन्य मांग शामिल हैं. इस क्रम में हुई सभा में शिक्षकों ने अपनी अपनीबात रखी.
मौके पर प्रो. शलेश ठाकुर, प्रो. विजय कुमार झा, प्रो. कृष्ण कुमार, प्रो. नुरुल इस्लाम असरफ, प्रो. शिवशंकर यादव, प्रो. कुमारी नीलम, प्रो. रीता कुमारी, डॉ जगनदेव चौधरी, प्रो. लक्ष्मी नारायण राय, प्रो. अमरेश कुमार सिंह, प्रो. राकेश कुमार
मिश्र, प्रो. आशा कुमारी, प्रो. शत्रुघ्न ठाकुर, प्रो. रामसेवक यादव आदि मौजूद थे. बिहार राज्य वित्तरहित संयुक्त मोरचा के राज्य व्यापी एक दिवसीय इंटर की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जिले के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया. यह जानकारी राजद जिला मीडिया प्रवक्ता प्रो. भिखारी लाल सिंह ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement