समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से करीब दो महीने पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल की तलाश में सोमवार को मुजफ्फरपुर पुलिस समस्तीपुर पहुंची. इस क्रम में पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना के सहयोग से सिंघियाखुर्द गांव में छापामारी की. यहां से मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक गांव निवासी सीता राम सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार है. जिससे पुलिस प्रेमी युगल की जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ करने में जुटी है.
हालांकि अब तक पुलिसिया जांच पड़ताल में युवक ने कोई ऐसा सुराग नहीं बताया है जिसके आधार पर प्रेमी युगल तक पहुंचा जा सके. इसके कारण पुलिस की मुश्किलें कम होती दिखायी नहीं दे रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सकरा से फरार होने के बाद प्रेमी जोड़ा अपने किसी रिश्तेदार के यहां समस्तीपुर मुफस्सिल थाना के सिंघियाखुर्द गांव में रुके थे. इसी क्रम में गांव के युवक प्रवीण कुमार से उसका मोबाइल पर बातचीत हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने इस युवक को धर दबोचा. इधर, गिरफ्तार युवक के परिजनों ने बताया कि पुलिस जिस तरह से युवक को उठा ले गयी है इसमें उसका क्या कसूर है.
क्योंकि किसी भी व्यक्ति के मोबाइल पर कोई फोन कर देता है तो इसमें फोन रिसीव करने वाले का क्या कसूर है. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर पुलिस का कहना है कि पहले पूछताछ में युवक ने इस घटना से संबंधित किसी व्यक्ति से बातचीत होने तक से इनकार कर गया था. जबकि इसका मोबाइल काल डिटेल अलग बात बयां कर रहा था. इस पर पुलिस को संदेह हुआ. जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी करनी पड़ी. देर संध्या पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.