17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरसेल टावर के गार्ड से लूटपाट

बिथान : स्थानीय बाजार से सटे प्रखंड कार्यालय के निकट लगा एयरसेल के टावर में तैनात गार्ड ने फायरिंग कर लूटपाट क रने से संबंधित आवेदन स्थानीय पुलिस को दिया है. पुलिस ने इस मामले में टावर परिसर से ही आठ लोगों को तत्काल हिरासत में लिया. अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा […]

बिथान : स्थानीय बाजार से सटे प्रखंड कार्यालय के निकट लगा एयरसेल के टावर में तैनात गार्ड ने फायरिंग कर लूटपाट क रने से संबंधित आवेदन स्थानीय पुलिस को दिया है. पुलिस ने इस मामले में टावर परिसर से ही आठ लोगों को तत्काल हिरासत में लिया. अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस को दिये आवेदन में एयरसेल टावर पर गार्ड के रुप में तैनात हलई ओपी के केशोनारायणपुर गांव निवासी लाल बाबू सिंह का कहना है कि वह वर्ष 08 से इसी टावर पर गार्ड के रुप में तैनात है. घटना की रात करीब 20-25 की संख्या में लोग उसके टावर परिसर में पहुंचे. साथ ही गाली गलौज करते हुए टावर से निकल जाने की बात करने लगे. इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. साथ ही दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग भी की.
इसके बाद उसने उनलोगों से बातचीत करनी आरंभ कर दी.
इसी बीच किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने टावर परिसर को चारों ओर से घेर लिया. बावजूद इसके अधिकतर लोग घेरा फांद कर वहां से भाग निकलने में सफल रहे. जबकि आठ लोगों को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया. साथ ही पूछताछ के लिए थाने परिसर ले आयी. इसके बाद गार्ड ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए इससे संबंधित आवेदन पुलिस को दिया.
जिसमें उक्त घटनाक्रम की चर्चा करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है. स्थानीय प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम दूबे का कहना है कि गार्ड की ओर प्राप्त आवेदन के आलोक में घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही पकड़े गये सभी आठ आरोपितों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
मामले की तह में जाने के लिए पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है.इधर, स्थानीय ग्रामीणों की माने तो गार्ड की ओर से आवेदन में तो फायरिंग की चर्चा की गयी है, लेकिन न तो पुलिस ने किसी के पास से आग्‍नेयास्त्र बरामद किये हैं और न ही फायरिंग की आवाज ही सुनी गयी है. वैसे सच्चई क्या है, इसका खुलासा तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें