Advertisement
घर में कोहराम, गम में गांव
दो वर्षो से भूषण का वाहन चालक था रामबाबू कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के जखड़ा गांव निवासी वृजनंदन राय के दोनों पुत्र राम बाबू राय और श्याम बाबू राय करीब दो वर्षो से फुलहारा गांव निवासी भूषण झा का वाहन चलता था. यही दोनों की आजीविका थी. अचानक शनिवार की रात राम बाबू की मौत […]
दो वर्षो से भूषण का वाहन चालक था रामबाबू
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के जखड़ा गांव निवासी वृजनंदन राय के दोनों पुत्र राम बाबू राय और श्याम बाबू राय करीब दो वर्षो से फुलहारा गांव निवासी भूषण झा का वाहन चलता था.
यही दोनों की आजीविका थी. अचानक शनिवार की रात राम बाबू की मौत के बाद पिता की ओर से वाहन स्वामी पर लगाये जा रहे हत्या के आरोप को लेकर कई तरह की चर्चा की जारही है.
मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा है कि आरोपितों ने वाहन खरीदने के नाम पर राम बाबू से करीब डेढ़ लाख रुपये ले रखे थे. जिसे गटकने के लिए ही रात को भोज के बाद उसे मिर्जापुर ले जाया गया. जहां उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं घटना स्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि रात पल्सर बाइक से सड़क दुर्घटना हुई थी. इसमें युवक जख्मी हो गया. जिसे कल्याणपुर पीएचसी में दाखिल कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद उसके शव को उसके घर तक पहुंचाया गया. इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन होटल के निकट पहुंची परंतु वह कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस वापस लौट आयी. इस बीच न तो परिजनों ने मौत की सूचना पुलिस को दी और न ही अस्पताल प्रशासन ने. इसके कारण पुलिस इससे अनभिज्ञ रह गयी. सुबह होते ही शव के साथ पहुंचे परिजनों के द्वारा समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ को जाम करने के बाद हरकत में आयी पुलिस को जाम खाली कराने में पसीने छूट गये.
करीब चार घंटे बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. इस बीच इस पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. उधर, मृतक के घर पर घटना के बाद से कोहराम मचा रहा. मृतक के तीन बच्चे हैं. उसकी पत्नी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अब चिंतित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement