समस्तीपुरः ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व जिला कार्यालय से जुलूस भी निकाला. जुलूस का नेतृत्व माले जिला सचिव उमेश कुमार ने किया. बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन उपविकास आयुक्त को सौंपा.
इसमें भूमि सुधार कानून को लागू करने, पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, बढ़ौना में मुसहर समुदाय के लोगों को फिर से बसाने, भूदान की जमीन को भूमिहीनों में वितरित करने, महमदा से हरपुर तक बांध के नीचे बसे गरीबों को जमीन का बासगीत पर्चा देने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. जिला कार्यालय से अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा. समाहरणालय गेट पर ही एक सभा भी आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की. इस सभा को संबोधित करते हुए जिला कमेटी सदस्य वंदना सिंह, प्रमिला राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेन्द्र राय, फूल बाबू सिंह, सत्य नारायण महतो, सुशील कुमार, राम कुमार, जीवछ पासवान, वीणा देवी, सुखलाल यादव, ब्रज किशोर चौहान, अन्य ने कहा कि सरकार जान बूझकर भूमि सुधार को लेकर बंधोपाध्याय कमेटी के रिपोर्ट को लागू नही कर रही है.
गरीब भूमिहीनों को जमीन नहीं दिया जा रहा है. जो भूमिहीन बसे हुए हैं उसे बसाने के बजाय उजारा जा रहा है. भू दान में मिली जमीन का उपयोग दबंग लोग कर रहे हैं. सरकार एवं प्रशासन ऐसे जमीनों को अपने कब्जे में लेकर भूमिहीनों के बीच वितरित करे. बाद में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीडीसी से मिलकर अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.