खानपुर. प्रखंड के पुरूषोतमपुर अन्नु पंचायत के कोठिया गांव के अग्नि पीडि़तों के बीच शनिवार को राहत सामग्री वितरित की गयी. पीडि़त 21 परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से प्राप्त राहत सामग्रियों को सीओ कमल कुमार की मौजूदगी में बांटा गया. जिसमें प्रति परिवार को धोती साड़ी एवं बर्तन सेट दिया गया है. इसके पूर्व सीओ ने प्रति परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार 47 सौ रुपये व पॉलीथिन अग्नि कांड के दिन ही देर संध्या तक वितरित की गयी थी. सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीडि़त परिवार को 50 किलो गेहूं व 50 किलो चावल देने का प्रावधान है. इसके लिए बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को प्रत्र लिखकर खाद्यान्न मुहैया कराने की मांग की गयी है. ज्ञात हो कि विगत 26 नवंबर को गांव में हुई अग्नि कांड से 21 घर जलकर स्वाहा हो गये थे. इसमें लाखों रुपये की संपति नष्ट हुई थी. मौके पर सीओ कमल कुमार, उपप्रमुख हेमंत सिंह, पैक्स अध्यक्ष श्याम बाबू राय, पूर्व मुखिया प्रमिला देवी, राजस्व कर्मी मनोज कुमार राय, अंचल नाजीर लक्ष्मीकांत महतो आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अग्नि पीडि़तों के बीच राहत सामाग्री वितरित
खानपुर. प्रखंड के पुरूषोतमपुर अन्नु पंचायत के कोठिया गांव के अग्नि पीडि़तों के बीच शनिवार को राहत सामग्री वितरित की गयी. पीडि़त 21 परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से प्राप्त राहत सामग्रियों को सीओ कमल कुमार की मौजूदगी में बांटा गया. जिसमें प्रति परिवार को धोती साड़ी एवं बर्तन सेट दिया गया है. इसके पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement