हाइकोर्ट के आदेश पर जिला परिषद की जमीन को कराया गया अतिक्रमण से मुक्त
समस्तीपुर : हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर के मालगोदाम रोड से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा. इससे आक्रोशित लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन पहले हमे बसाने के बजाए उजाड़ने का काम कर रही है. इधर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर के बहादुरपुर स्थित कृष्णा टॉकिज से लेकर मालगोदाम रोड तक जिला परिषद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया. शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ ने पर्याप्त मात्र में पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
लेकिन लोगों के आक्रोश को भांपते हुए कुछेक जगहों पर ही अतिक्रमण हटा छोड़ दिया गया. जानकारी के मुताबिक उक्त रोड में 78 दुकान/झोपड़ी को हटाया जाना था. बताते चलें कि सीडब्लूजेसी संख्या 21233/2019 में छह जनवरी 2020 को पारित आदेश के आलोक में अंतिम आदेश अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश पारित किया गया है.
पुन: इसमें 17 फरवरी 2020 से पूर्व पूरक प्रतिशपथ पत्र दायर भी करना है. इधर जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने बताया कि जिला परिषद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाते हुए मार्केट कम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही बेरोजगारों को न्यूनतम दर पर दुकान उपलब्ध करा रोजगार करने की राह मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला परिषद की करोड़ों का भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया है.