सोनपुर रेल मंडल ने शुरू किया निविदा का काम
समस्तीपुर :समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली 15228/27 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस व 15231/32 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को उत्कृष्ट योजना के तहत संवर्द्धित किया जायेगा. सोनपुर रेल मंडल की ओर से तीन ट्रेनों को उत्कृष्ट योजना के तहत संवर्द्धित करने का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर से रवाना होने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस को भी उत्कृष्ट के तहत संवर्द्धित किया जायेगा. इन ट्रेनों को संवर्द्धित करने के साथ ही इनके कोच पर कई नयी सुविधायें भी दी जायेगी. सोनपुर रेल मंडल ने इसके लिये निविदा की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. एक साल के अंदर इन ट्रेनों को संवंर्द्धित करने का लक्ष्य तय किया गया है.
प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच में लगेगी मधुबनी पेंटिग: उत्कृष्ट योजना के तहत तीनों ट्रेनों में यात्री सुविधा को बेहतर करने के साथ ही इसके लुक को भी और बेहतर बनाया जायेगा. ट्रेनों के प्रथम श्रेणी के वतानुकूलित कोच में स्थानीय संस्कृति को दर्शाती हुयी पेंटिंग लगाई जायेगी. स्थानीय चित्रकारी को बढावा देने के लिये मधुबनी पेंटिंग को जगह दी जायेगी. इसके अलावा कोच के अंदर व बारही हिस्सों में विनाइल रैपिंग के माध्यम से कोच के इंटरेयिर को सजाया जायेगा. इसके अलावा कोच में सॉप डिस्पेंसर की सुविधा होगी. वहीं शौचालय को भी नया लुक दिया जायेगा. जिससे बेहतर यात्री सुविधा मिल सकेगी.
एसी के शौचालयों में जेड स्प्रे और डस्टबिन भी: नये लुक इस ट्रेन के शौचालयों में भी परिवर्तन किये जायेंगे. शौचालय में कचरा डालने के लिए अलग से डस्टबिन लगाया जायेगा. स्टील मग की व्यवस्था शौचालयों में की जायेगी. सभी शौचालयों में अंदर से विनाइल रैपिंग का कार्य किया जायेगा. कोच में एयर फ्रेशनर कंटेनर लगाया जायेगा. यह स्टील का बना होगा. ए ग्रेड की गुणवत्ता वाले नल भी कोच में लगाये जायेंगे.