10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों के गहने चोरी

दुकान के ऊपर सो रहे प्रतिष्ठान मालिक को नहीं हुई कानों-कान खबर खोजी कुत्ते से करायी तलाशी, नहीं मिला सुराग प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस वारिसनगर : थाना से चंद कदम की दूरी पर बसे गुदरी चौक स्थित सोने-चांदी की दुकान का शटर तोड़कर शुक्रवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के […]

दुकान के ऊपर सो रहे प्रतिष्ठान मालिक को नहीं हुई कानों-कान खबर

खोजी कुत्ते से करायी तलाशी, नहीं मिला सुराग

प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

वारिसनगर : थाना से चंद कदम की दूरी पर बसे गुदरी चौक स्थित सोने-चांदी की दुकान का शटर तोड़कर शुक्रवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार गुदरी चौक स्थित ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार साह शनिवार की सुबह पांच बजे प्रतिष्ठान पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का पिछला शटर अलगाया हुआ है.

शटर खोल कर अंदर प्रवेश करने पर दुकान के अंदर की तिजोरी खुली मिली. साथ ही उसमें रखे जेवरात गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार, एसआई नागेश्वर प्रसाद, डीएपी सिपाही राजेश कुमार आदि मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये. थानाध्यक्ष ने कल्याणपुर प्रखंड से प्राइवेट डॉग एस्क्वायड टीम को बुलाकर मनियारपुर, रोहुआ, रामपुर आदि गांवों का जायजा लिया. परन्तु कुछ हाथ नहीं लग सका.

दुकान के स्वामी श्री साह ने बताया कि गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण दुकान नहीं खुली. हालांकि अगल-बगल की अन्य दुकानें शुक्रवार को खुली हुई थी. शुक्रवार की रात वे अपनी दुकान को पूरी तरह चेक कर दुकान के ऊपर स्थित आवास में सोने चले गये. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के क्रम में यह बातें सामने आयी हैं कि चोरों ने बरसात का फायदा उठाते हुए दुकान के पीछे सुनसान कब्रगाह होते हुये बाहर भागे हैं. जहां चोरों के पदचिन्ह मौजूद हैं.

खोजी कुत्ते के बारे में बताया कि सम्भवतः बारिश अधिक होने की वजह से चोरों के पैरों का निशान पानी में धुल गये होंगे जिससे कुत्ते को तलाशी लेने में कठिनाई हुई है. इन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सुनील साह ने आवेदन दिया है. अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरु कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें