रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एएनएम
Advertisement
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एएनएम स्कूल की छात्राओं ने लिया भाग मुख्यालय डीएसपी को सौंपा गया चलान बुक समस्तीपुर : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली गयी. सिविल सर्जन डॉ़ सियाराम मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया. सीएस ने हर किसी से तंबाकू […]
स्कूल की छात्राओं ने लिया भाग
मुख्यालय डीएसपी को सौंपा गया चलान बुक
समस्तीपुर : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली गयी. सिविल सर्जन डॉ़ सियाराम मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया. सीएस ने हर किसी से तंबाकू उत्पाद छोड़ने की अपील की. साथ ही उसके सेवन से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं एवं छोड़ने से होने वाले फायदों से भी अवगत कराया.
मौके पर गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ़ शिवनाथ शरण, जिला याक्ष्मा पदाधिकारी डॉ़ श्रीराम प्रसाद, डीपीसी आदित्यनाथ झा सहित कई अधिकारी मौजूद थे़ अस्पताल परिसर के ओपीडी भवन से निकली इस जागरुकता रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एएनएम स्कूल की छात्राओं ने हिस्सा लिया़ रैली सदर अस्पताल परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न जगहों से होते हुए समाहरणालय पर पहुंची और अंत में सदर अस्पताल परिसर में आकर समाप्त हो गयी.
इधर, डीपीसी आदित्यनाथ झा ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पूरे जिले भर में कोटपा 2003 के प्रावधानों के अनुरूप सघन छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए मुख्यालय डीएसपी को चलान बुक उपलब्ध कराया गया है़ जिसके जरीये कोटपा के धाराओं के अंतर्गत तंबाकू सेवन करने वालों को अर्थदंड लगया जायेगा. उधर, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा स्थानीय रेलवे जंक्शन पर व्यसनमुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डीआरएम अशोक महेश्वरी ने किया. मौके पर नुक्कर नाटक के जरीये लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की गयी साथ ही इससे होने वाले नुकसानों से भी अगाह किया गया़ मौके पर सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, डीएमई दिलीप कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर आलम अंसारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
उधर, शहर के अपोलो डेंटल में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर अपोलो डेंटल के एमडी डॉ़ ज्ञानेंद्र कुमार ने लोगों से तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए बताया कि इसके सेवन से अल्सर, दांत में दाग, कीड़ा लगना, सड़न, बदबू आदि की समस्या उत्पन्न होती है. इतना ही नहीं इसके सेवन से कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, हृदय रोग, स्ट्रोक इत्यादि जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो सकती है़ मौके पर डॉ़ दयानंद कुमार, डॉ़ फारुख आज़मी, डॉ़ पीएन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement