कल्याणपुर : थाना के मूसेपुर गांव में रविवार की अहले सुबह घर में घुसकर चोरी का प्रयास करते युवक को घरवालों ने दबोच लिया. ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने उसके जख्म के निशान को देखते हुए इलाज के लिए पीएचसी कल्याणपुर भेजा. उसकी पहचान दरभंगा जिला के हायाघाट थाना अंतर्गत रसलपुर बगुला गांव निवासी मो. कलीम शाह का पुत्र बशारत हुसैन के रूप में हुई है. मूसेपुर गांव के ग्रामीणों के अनुसार बालेश्वर पासवान में के घर में शादी को लेकर उसके सभी रिश्तेदार भी आये हुए थे.
जिसके कारण घर में भीड़ का माहौल था. आंगन में सो रही महिलाओं के पास पहुंचकर युवक जेवर व अन्य सामानों पर हाथ साफ करने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच किसी महिला की नींद खुल गयी. शोर सुनकर जगे लोगों ने उसे पकड़ लिया. इधर, युवक के परिजनों का बताना है कि वह विक्षिप्त है. जिसके कारण यहां वहां भटकते रहता है.