Advertisement
संदेहास्पद परिस्थिति में महिला की मौत
मोरवा (समस्तीपुर) : हलई ओपी की बाजितपुर करनैल पंचायत के टेकुना गांव में विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है. मृतका रामचंद्र सादा की पत्नी माला देवी है. घटना की सूचना पर शुक्रवार को मृतका के पिता मणिका गांव निवासी प्रभु सहनी व मां लुखिया […]
मोरवा (समस्तीपुर) : हलई ओपी की बाजितपुर करनैल पंचायत के टेकुना गांव में विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है. मृतका रामचंद्र सादा की पत्नी माला देवी है.
घटना की सूचना पर शुक्रवार को मृतका के पिता मणिका गांव निवासी प्रभु सहनी व मां लुखिया देवी अपने ग्रामीणों के साथ टेकुना पहुंची. जहां कुछ लोगों ने मारपीट की. वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतका के पिता ने ओपी में आवेदन दिया है. इसमें पुत्री की हत्या कर शव को गायब करने की बात कही गयी है. घटना के बाद से मृतका के ससुरालवाले फरार हैं. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी है. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों का कहना है कि करीब 6 वर्ष पूर्व उसने माला की शादी रामचंद्र सदा से हुई थी. इस बीच दो बच्चे सनी व सुखल है. इसी बीच जानकारी मिली कि माला की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया.
छानबीन के लिए जब शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ टेकुना पहुंचे तो ससुराल वाले गायब थे. स्थानीय लोगों ने पूछताछ करने पर आपा खोते हुए मारपीट शुरू कर दी. वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. संपर्क करने पर हलई ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लाश की खोज जारी है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement