समस्तीपुरः भारतीय खाद्य निगम में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के चुनाव का बिगुल बज उठा है. इस चुनाव में बेगूसराय व समस्तीपुर के एफसीआइ कर्मचारी शामिल होंगे. हरेक पांच वर्षो में होने वाले इस चुनाव में देश भर के सात कर्मचारी संगठन शामिल होंगे. 19 मई को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. इस संदर्भ में चुनाव के पीठासीन पदाधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक अजरुन कुमार यादव व बेगूसराय के लिए बाबू लाल को बनाया गया है. समस्तीपुर के 34 व एआरडीसी बेगूसराय के 18 कर्मचारी अपने मतदान से संगठन के भाग्य का फैसला करेंगे.
इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक अजरुन कुमार यादव ने बताया कि दोनों मतदान केंद्रों पर 10 से 4 बजे तक कर्मचारी मतदान कर सकेंगे. चुनाव की मतगणना 26 मई को की जायेगी. मतदान के दिन ही सभी मतपत्रों को पटना भेज दिया जायेगा. बिहार में प्रमुख दलों में भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संगठन, डा. अंबेदकर एफसीआइ कर्मचारी संगठन, एफसीआइ वर्ग 3,4, एफसीआइ इम्लाइज एसोसिएशन, एफसीआइ एक्सक्यूटिव स्टाफ यूनियन गुवाहाटी शामिल हैं. चुनाव को लेकर कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
एफसीआइ मनायेगा क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन
समस्तीपुर. राजभाषा को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय खाद्य निगम की ओर से क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक अजरुन कुमार यादव ने बताया कि आगामी 11-13 मई तक बेगूसराय के ताहाती रिसोर्ट में इसका आयोजन होगा. इसमें 11 मई को एफसीआइ की हिन्दी तिमाही रिपोर्ट जारी की जायेगी. 12 को हिन्दी प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी. 13 को समापन समारोह का आयोजन होगा.
आंदोलन की घोषणा
ताजपुर. भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक ब्रहृमदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें गरीब परिवारों को सात महीने से राशन नहीं मिलने व रसोई गैस की समुचित आपूर्ति नहीं होने के विरुद्ध आगामी 18 मई को एमओ का पुतला दहन, 19 से 24 मई तक प्रतिरोध मार्च, 25 मई को वाहन से प्रचार एवं 26 मई को प्रखंड कार्यालय को घेरने की घोषणा की गयी. मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, शिव बालक केसरी, विजय सिंह, मो़ गुलाब आदि थे.