10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पस्त हो रहा पुलिस का हौसला!

समस्तीपुर : उत्तर बिहार के चर्चित यूको बैंक लूटकांड के उद्भेदन में धीरे-धीरे स्थानीय पुलिस का हौसला पस्त होते दिख रहा है. घटना के आठ दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. जांच के दरम्यान पुलिस ने कुछ संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया है. वहीं लूट के बाद भागने के दौरान अपराधियों की […]

समस्तीपुर : उत्तर बिहार के चर्चित यूको बैंक लूटकांड के उद्भेदन में धीरे-धीरे स्थानीय पुलिस का हौसला पस्त होते दिख रहा है. घटना के आठ दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. जांच के दरम्यान पुलिस ने कुछ संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया है. वहीं लूट के बाद भागने के दौरान अपराधियों की दो बाइक भी बरामद हुई है, लेकिन ये बाइक चोरी की है. बैंककर्मियों के बताये गये हुलिये का स्क्रेच तैयार करवाया गया है. इन फुटेज व स्क्रेच को लेकर ही एसआइटी की टीम अपराधियों को खोज रही है.

शहर व आसपास के सभी लॉजों को खंगाला जा चुका है. लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी है. जांच के क्रम में एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. इनमें आधे से अधिक को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है, जबकि कई युवक अभी भी पुलिस के गिरफ्त में ही हैं. उन्हें लेकर एसआइटी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. बिहार-झारखंड के कई जेलों में बंद शातिरों से भी पूछताछ की गयी है. समस्तीपुर, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के नये-पुराने सभी तरह के अापराधिक इतिहास वाले लोगों से भी पूछताछ की गयी है. इन सब से पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिल पाया है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो समय के साथ-साथ कांड की जांच में लगी एसआइटी के तेवर भी अब नरम पड़ने लगे हैं. हालांकि, गुरुवार को भी दलसिंहसराय के एएसपी संतोष कुमार एवं सदर डीएसपी मो तनवीर अपने टीम के साथ नगर थाना के
सीसीटीवी रूम में दिनभर जमे हुए थे. एसआइटी की एक टीम कल्याणपुर के भुट्टा चौक स्थित कृतिका राइस मिल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी.
मानवाधिकार आयोग में जा सकते हैं लोग : लूटकांड की जांच कर रही एसआइटी की टीम ने पूछताछ के लिए कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले रखा है. सूत्रों की मानें तो इनमें से कुछ युवक ऐसे हैं जिन्हें चार दिनों से अधिक समय से पुलिस ने नजरबंद कर रखा है. इससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. ये दिनभर नगर थाना के आसपास अपने संबंधी की एक झलक पाने के लिए मंडराते रहते हैं. इन परिजनों का कहना है कि पुलिस निर्दोष युवकों को पकड़ रखी है. नियमानुकूल दो दिनों में या तो पूछताछ के बाद उन्हें मुक्त कर दिया जाये या जेल भेज दिया जाये, नहीं तो थकहार कर हम मानवाधिकार आयोग के शरण में जायेंगे.
राउंड द क्लॉक हो रही
बैंकों की निगरानी
यूको बैंक लूटकांड के बाद से जिले के सभी बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पूरा पुलिस तंत्र इस कांड का खुलासा या बैंकों की चौकसी में ही लगा है. खासकर शहर में किसी मामले को लेकर सनहा दर्ज कराने वालों को भी कई दिनों से थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, शहर में पिछले चार दिनों में चार बाइकों की चोरी हुई है. इन घटनाओं को लेकर पीड़ित गुरुवार को भी थाने का चक्कर लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें