दिलीप हत्याकांड. बेटे को ट्यूशन पढाने के दौरान हुआ प्यार
Advertisement
24 घंटे में िकया खुलासा प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार
दिलीप हत्याकांड. बेटे को ट्यूशन पढाने के दौरान हुआ प्यार परिजनों के विरोध पर पति को रास्ते से हटाने का लिया फैसला समस्तीपुर : वासना की आग ऐसी भड़की की पति पत्नी के रिश्ते को भी भूल गयी. जिसके साथ बारह साल पहले सात जन्मों का बंधन निभाने का वादा किया था, उसी की जान […]
परिजनों के विरोध पर पति को रास्ते से हटाने का लिया फैसला
समस्तीपुर : वासना की आग ऐसी भड़की की पति पत्नी के रिश्ते को भी भूल गयी. जिसके साथ बारह साल पहले सात जन्मों का बंधन निभाने का वादा किया था, उसी की जान लेने पर उतारु हो गयी. प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या भी कर डाली. इसका खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ जब मुफस्सिल थाना के रानीटोल में रविवार की सुबह बेगूसराय जिले के बूढीवन निवासी दिलीप पाठक के शव मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तारों को एक दूसरे से जोड़ना शुरू किया.
पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि दिलीप की हत्या उसकी पत्नी कंचन ने अपने से आधे उम्र के प्रेमी लक्ष्मण पासवान के साथ मिलकर की है. एसपी की मानें तो लक्ष्मण दिलीप के पुत्रों को टयूशन पढाया करता था. इसी क्रम में उसकी पत्नी कंचन से उसकी नजदीकियां बढ़ींं और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. इसके बाद लक्ष्मण ने कंचन को एक निजी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी भी दिलायी.
पुलिस के समक्ष आरोपी लक्ष्मण ने बताया कि इस दौरान उसने परिवार वालों से छुपकर कंचन से शादी रचा ली. एसपी ने बताया दिलीप के मोबाइल को गरुआरा चौर से बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार कंचन और उसके प्रेमी लक्ष्मण को जेल भेजा जा रहा है. एसपी ने बताया कि घटना के बाद सदर डीएसपी मो तनवीर के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर लिया.
जप करने को बांध पर बैठा था दिलीप
रानीटोल पहुंचने के बाद लक्ष्मण ने पान दुकान से पूजा की सामग्री खरीदा. इसके बाद नदी किनारे जाकर दिलीप से पूजा करने को कहा. पूजा की प्रारंभिक विधि समाप्त होने बाद लक्ष्मण ने दिलीप से 15 मिनट तक आंख बंद कर ध्यानमग्न होने की नसीहत दी.
उसके ध्यानमग्न होने के बाद लक्ष्मण ने बाइक की डिक्की से धारदार हथियार निकाला और पीछे से उसकी गर्दन पर वार कर दिया. जिससे दिलीप वही ढेर हो गया. दिलीप के मरने के बाद लक्ष्मण वहां से बाइक से वापस बेगूसराय लौट गया.
गरुआरा चौर में मोबाइल फेंका : बेगूसराय लौटने के क्रम में लक्ष्मण ने दिलीप का मोबाइल फोन गरुआरा चौर में फेंक दिया. जबकि धारदार हथियार को दलसिंहसराय के समीप एनएच 28 किनारे एक झाड़ी में फेंका. पूछताछ के बाद पुलिस ने मोबाइल और मृतक की बाइक को बरामद कर लिया है. जबकि घटना में प्रयुक्त हथियार फिलहाल नहीं मिल सका है. पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है.
कंचन के साथ रानीटोल भी आ चुका है लक्ष्मण : पूछताछ के दौरान लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि कंचन के साथ वह उसके मायके रानीटोल भी आ चुका है. रानीटोल में हत्या के सवाल पर लक्ष्मण का कहना है कि उसकी मंशा थी कि दिलीप की हत्या का आरोप कंचन के मायके वालों पर लगे और वे दोनों बेदाग बच जाय. लेकिन उसकी मंशा नाकामयाब हो गयी.
चौर में दो घंटे तक एसपी खोजते रहे मोबाइल : गिरफतार लक्ष्मण की निशानदेही पर एसपी दीपक रंजन स्वयं पुलिसबल के साथ गरुआरा चौर पहुंचे और करीब दो घंटों तक आसपास की झाडि़यों में मृतक के मोबाइल की तलाश करते रहे. उनकी मेहनत रंग लायी और दो घंटे के बाद चौर की एक झाड़ी से मोबाइल बरामद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement