कार्रवाई तय.मंत्रालय पहुंचा फ्लैग तोड़ ट्रेन गुजरने का मामला
Advertisement
सीिनयर डीएसअो के नेतृत्व में हो रही जांच
कार्रवाई तय.मंत्रालय पहुंचा फ्लैग तोड़ ट्रेन गुजरने का मामला समस्तीपुर : मेगा ब्लॉक के दौरान ट्रैक पर लगे रेड बैनर फ्लैग को तोड़ पैसेंजर ट्रेन के आगे निकलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामला रेल मंत्रालय तक पहुंचने से समस्तीपुर रेलमंडल में हड़कंप मच गया है. डीआरएम रवींद्र कुमार के निर्देश पर तीन अधिकारियों […]
समस्तीपुर : मेगा ब्लॉक के दौरान ट्रैक पर लगे रेड बैनर फ्लैग को तोड़ पैसेंजर ट्रेन के आगे निकलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामला रेल मंत्रालय तक पहुंचने से समस्तीपुर रेलमंडल में हड़कंप मच गया है. डीआरएम रवींद्र कुमार के निर्देश पर तीन अधिकारियों की टीम सीनियर डीएसओ के नेतृत्व में पूरे घटना की गहन जांच में जुटी हुई है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को डीआरएम ऑफिस जब खुली, तो अधिकारी से लेकर कर्मचारियों के बीच उक्त घटना चर्चा का विषय बना रहा. डीआरएम ने बताया कि तीन दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी. रिपोर्ट मिलने के बाद ही दोषी का पता चल सकेगा. दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गयी है. जांच में ऑपरेटिंग विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी की मानें तो इंजीनियरिंग विभाग से बिना ट्रैक फीट मेमो मिले ही ऑपरेटिंग विभाग ने होम सिग्नल पर खड़ी कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर करने के लिए सिग्नल दे दिया. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन चला दी, जबकि ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी की मानें तो ब्लॉक के मेमो में लाइन नंबर एक से पांच तक का ही जिक्र था. ट्रेन छह नंबर लाइन पर आ रही थी. वहीं रेड बैनर फ्लैग भी सही जगह नहीं लगायी गयी. हालांकि, गलती किसकी है इसका खुलासा जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा. इंजीनियरिंग व ऑपरेटिंग विभाग के बीच घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ जारी है.
बता दें कि रविवार की दोपहर समस्तीपुर जंक्शन के पूर्वी छोड़ पर बहुप्रतीक्षित मालगोदाम चौक को माधुरी चौक से जोड़ने वाले निर्माणाधीन एफओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था. इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर लगे रेड बैनर फ्लैग को तोड़ते हुए आगे निकल गयी. लेकिन, वहां कार्यरत कर्मियों ने रेड हैंड फ्लैग दिखाकर ट्रेन रोकवायी. इससे बड़ा हादसा हो सकता था.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
हाल में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोनी ने सभी जीएम व डीआरएम को पत्र लिखकर कहा था कि वर्किंग साइट पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हाल में लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए यह पत्र जारी किया गया था. इसमें सेफ्टी का ख्याल हर हाल में करने को कहा गया था. इसके बावजूद समस्तीपुर रेलमंडल के अपने समस्तीपुर जंक्शन के यार्ड में इस तरह का घटना होना काफी गंभीर मामला बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement