10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिथि गृह में हुई पूछताछ पदाधिकारी ने आॅन द स्पाॅट की जांच

ताजपुर : तिरहुत परिक्षेत्र सह दरभंगा के प्रभारी आयुक्त एचआर श्रीनिवासन ने ताजपुर थाना परिसर में जले अंचल निरीक्षक के कार्यालय, वाहन, थाना भवन का टूटा शीशा एवं थाना के सामने स्थित असीम कुमार नंदी के मकान में गोली से हुए छिद्र, गोली के शिकार युवक जहां गिरा था उस जगह का निरीक्षण कर घटना […]

ताजपुर : तिरहुत परिक्षेत्र सह दरभंगा के प्रभारी आयुक्त एचआर श्रीनिवासन ने ताजपुर थाना परिसर में जले अंचल निरीक्षक के कार्यालय, वाहन, थाना भवन का टूटा शीशा एवं थाना के सामने स्थित असीम कुमार नंदी के मकान में गोली से हुए छिद्र, गोली के शिकार युवक जहां गिरा था उस जगह का निरीक्षण कर घटना की जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों ली. डीआइजी विनोद कुमार, डीएम प्रणव कुमार, एसपी दीपक रंजन, एएसपी आमिर जावेद, एसडीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी, बीडओ चंद्र गुप्त बैठा, सीओ रामेश्वर राम, मोरवा बीडीओ, बीएओ एवं पुलिस निरीक्षक मौजूद थे.

स्थानीय लोगों से भी ली जानकारी
आयुक्त ने ताजपुर थाना गोली कांड के संबंध में स्थानीय लोगाें से भी थाना परिसर में जानकारी हासिल की. उस दिन जो घटना हुई और किस कारण से हुआ इस संबंध में बताते हुए पुलिस द्वारा बेगुनाह लोगों को बुरी तरह की गयी पिटाई एवं उसकी गिरफ्तारी की बात कही. मौके पर मुखिया विनोद राय, अखिलेश राय, मुखी लाल सिंह, आदर्श कुमार, इकबाल अहमद, निजाम अहमद, मुन्नू बाबू, सुनील मालाकार आदि मौजूद थे. इससे पूर्व उन्होंने बारी-बारी से कार्यालय में बुलाकर जिला पार्षद सदस्य मंजू देवी, असीम कुमार नंदी, गिलमान अहमद एवं केडी उपाध्याय से बात की.
मेडिकल बोर्ड भी हुआ तलब
जांच पदाधिकारियों ने गोली कांड में मारे गये भेरोखड़ा के जितेंद्र मालाकार का अंत्यपरीक्षण कराने के लिए गठित की गयी मेडिकल बोर्ड के तमाम पदाधिकारियों और चिकित्सकों को भी तलब किया. बारी बारी से उन्हें बुलाकर अकेले में बयान दर्ज किया गया. इसमें सदर अस्पताल के डीएस एएन शाही के अलावा अन्य डाक्टर शामिल थे. अंत्यपरीक्षण के दौरान हुई वीडियोग्राफी का भी अवलोकन किया. तस्वीरों पर भी निगाहें डाली.
गोली के शिकार युवक के घर गये आयुक्त
पिछले शुक्र वार को जनार्दन ठाकुर की हत्या के बाद ताजपुर बंद के दौरान थाना पर हुए पत्थरबाजी एवं गोलीबारी के शिकार जितेंद्र मालाकार के घर भेरोखड़ा गांव पहुंचे आयुक्त. परिजन से भेंट कर घटना की जानकारी प्राप्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें