दलसिंहसराय : बाइक चोरी मामलों में पुलिस की ओर से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है़ हालांकि, थाने की पुलिस ने मामले में अब तक स्पष्टत: कुछ भी बताने से इंकार किया़ वहीं चर्चा है कि बाइक चोरी मामले में पुलिस ने समस्तीपुर टाउन थाना क्षेत्र में एक युवक को धर दबोचा है, जो बाइक चोर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है
. उसके बेगूसराय जिले के होने की बात कही जा रही है. पुलिस की ओर से उसके पूछताछ दलसिंहसराय में भी होने की चर्चा है़ मगर, थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने इससे इंकार किया है़ संभावना जतायी जा रही है कि हिरासत में लिये गये व्यक्ति से कई बाइक चोरी की घटनाओं में पुलिस को उद्भेदन करने में सफलता मिल सकती है.