नौ कार्टन शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Advertisement
बारीकी से मामले की जांच में जुटी पुलिस
नौ कार्टन शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के सलेमपुर गांव निवासी विष्णु महतो के घर में मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मुसरीघरारी पुलिस ने छापामारी कर नौ कार्टन विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी विष्णु महतो को भी गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष […]
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के सलेमपुर गांव निवासी विष्णु महतो के घर में मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मुसरीघरारी पुलिस ने छापामारी कर नौ कार्टन विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी विष्णु महतो को भी गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि मुसरीघरारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव निवासी विष्णु महतो तरीके से शराब का करोबार कर रहा था.
सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजा के नेतृत्व में एएसआइ लालजी राम, वशिष्ट कुमार महतो, ब्रजनंदन सिंह सहित पूरे पुलिस टीम ने उक्त कारोबारी के घर में छापेमारी कर नौ कार्टन विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया, जिसमे आरएस के 750 एमएल वाली 48 बोतल, 375 एमएल वाली 72 बोतल एवं 180 एमएल वाली 96 बोतल शामिल हैं.
इधर, सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजूर्ग चौक पर से मंगलावर की रात में रात्रि गश्ती के दौरान सरायरंजन पुलिस ने एक बाइक सवार युवक के हाथ में 750 एमएल वाली विदेशी शराब के साथ युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. धड़ाये युवक की पहचान उक्त गांव निवासी उपेन्द्र राय के पुत्र अमीश कुमार के रुप में की गयी है.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त युवक अपने बाइक पर सवार होकर हाथ में शराब लिये जा रहा था. रायपुर चौक पर उसे एक बोतल विदेषी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे बुधवार को समस्तीपुर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement