समस्तीपुरः शहर के रेलवे गंडक कॉलोनी में ससुराल आये एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक दरभंगा जिला के सदर थाना के कटरहिया मोहल्ला के मो. सलीम का पुत्र मो. राजू (26) था. इस मामले में मो. सलीम ने नगर थाना में आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मृतक की प-ी प्रवीण, सास फरीदा खातून, साला जोआर अशरफ, मो. समी उर्फ प्यारे सहित अन्य को नामजद करते हुए दो अज्ञात को आरोपित किया है. उक्त सभी लोग दरभंगा जिला के केवटी थाना के बाढ. समेला गांव का रहने वाले हैं, जो इन दिनों समस्तीपुर रेलवे गंडक कॉलोनी में रहते हैं.
बताया जाता है कि मो. राजू बेंगलूरु में बिजली मिस्त्री का कार्य करता था. वह 26 मार्च को ही घर लौटा था. उसके बाद वह अपने ससुराल रेलवे गंडक कॉलोनी पहुंचा. उसने रात में फोन पर घर वाले को सूचना दी कि ससुराल में उसके साथ मारपीट की जा रही है. सूचना पर जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो घर में ताला लटका था और घर में कोई नहीं था.
स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर मो. राजू को दरभंगा ले जाने की सूचना मिली. इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को पकड.ा तो उसमें मो. राजू का शव मिला. सूचना पर पहुंची दरभंगा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.