समस्तीपुर : 4 जी के जमाने में बीएसएनएल अपने धीमी गति के लिये नामी हो चुकी है. बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा हमेशा स्पीड की समस्या से जुझते रहती है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो ब्रॉडबैंड सेवा की गति उपभोक्ताओं को काफी परेशान करती है. बीएसएनएल ने गति की समस्या को कम करने के लिए रोसड़ा व हसनपुर दूरभाष केंद्र में एमएडीएम संचार प्रणाली लगाया है.
विगत सप्ताह ही दोनों केंद्रों में इस तकनीक को इंस्टॉल किया गया है. इस बाबत बीएसएनएल के जेटीओ संतोष कुमार ने बताया कि एमएडीएम की तकनीक आने से करीब 10 एमबीपीएस तक की गति देना संभव हो सकेगा. नोफेन कार्ययोजना के तहत केंद्रों को शक्ति प्रदान करने के लिये एमएडीएम ट्रांसमिशन तकनीक अपनायी गयी है. इससे गांवों को जोड़ना संभव हो सकेगा. नयी तकनीक से क्षेत्र के दस हजार से अधिक उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा.