8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर में माल अधीक्षक को किया लहूलुहान, एफआइआर

समस्तीपुर : जिले के हसनपुर रोड स्टेशन के मालगोदाम में मक्का व्यवसायी व उनके निजी अंगरक्षकों ने स्टेशन के माल अधीक्षक संजीव कुमार पर हमला बोल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रेलकर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया है. इस मामले में माल अधीक्षक ने जीआरपी थाने में […]

समस्तीपुर : जिले के हसनपुर रोड स्टेशन के मालगोदाम में मक्का व्यवसायी व उनके निजी अंगरक्षकों ने स्टेशन के माल अधीक्षक संजीव कुमार पर हमला बोल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रेलकर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया है. इस मामले में माल अधीक्षक ने जीआरपी थाने में मक्का व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल उनके पुत्र निशांत अग्रवाल व उनके दो निजी अंगरक्षक को आरोपित किया गया है. घटना के कारण रेलकर्मियों में रोष व्याप्त है.

रेलकर्मियों ने इस घटना में शामिल आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि स्टेशन के पास स्थित माल गोदाम में मक्का के लोडिंग का कार्य चल रहा था. सोमवार को कारोबारी राजेंद्र व निशांत के साथ उनका निजी अंगरक्षक गुड़-गुड़ व एक अन्य आ धमके व अपने हिसाब से कार्य कराने लगे.
प्राथमिकी के अनुसार माल अधीक्षक संजीव ने इसका विरोध किया. संजीव का कहना था कि नियमानुसार रैक पर माल की लोडिंग होगी. इससे वह लहूलुहान हो गये. उक्त लोगों ने उनके मुंह में पिस्टल घुसा दिया व जान मार देने की धमकी दी. इस बीच हल्ला होने पर माल गोदाम के अन्य कर्मचारी आये, तो सभी आरोपित फरार हो गये. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि माल अधीक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें