19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में मिला महिला का शव,हो रही जांच

परिजनों ने बताया चेचक से हुई मौत पुलिस कर रही मामले की छानबीन पतरघट : सौरबाजार मुख्यसड़क मार्ग के कपसिया शीतलपट्टी मुख्य नदी से दक्षिण नदी किनारे मंगलवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. खबर फैलते ही महिला का शव देखने एवं पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों की […]

परिजनों ने बताया चेचक से हुई मौत

पुलिस कर रही मामले की छानबीन
पतरघट : सौरबाजार मुख्यसड़क मार्ग के कपसिया शीतलपट्टी मुख्य नदी से दक्षिण नदी किनारे मंगलवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. खबर फैलते ही महिला का शव देखने एवं पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुटती रही. नदी में शव पाये जाने की सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ नदी किनारे पहुंचे व शव को कब्जा में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस द्वारा की गयी छानबीन से पता चला कि उक्त महिला का शव बिशनपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी सियाराम मंडल के पुत्र रायजी मंडल की पत्नी तेतरी देवी का है.
मृतक के परिजनों ने पूछताछ के क्रम में ओपी अध्यक्ष को बताया कि तेतरी देवी को चेचक हो गया था. इसी बीमारी के कारण उसकी मौत हो गयी. बस्ती के लोगों के द्वारा कहे जाने पर बिना दाह संस्कार किये हुए ही नदी में हिंदू रीति रिवाज के तहत नदी में जल प्रवाहित कर दिया गया. इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व नदी में बिना दाह संस्कार किये फेंके जाने में शामिल लोगों की पहचान व तहकीकात किये जाने के बाद मौत की वजह के कारणों का खुलासा होगा. वैसे पुलिस द्वारा मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी गयी है.
मारपीट में एक युवक घायल: सत्तरकटैया. पंचगछिया गांव में बुधवार को खेलने के दौरान दो युवक के साथ हुई मारपीट की घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार धीरज सादा एवं मुनमुन सिंह के बीच खेलने के दौरान गाली गलौज हुआ और मारपीट होने लगी. इस घटना में धीरज सादा घायल हो गया. घायल का इलाज पंचगछिया पीएचसी में कराया जा रहा है. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर मुनमुन सिंह सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें