सिमरी बख्तियारपुर : रजौरी में शहीद हुए बीएसएफ जवान संजीव यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने उनके परिजनों को सांत्वना देते मृतक को श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ है. उन्होंने देश सेवा में अपनी जान दी है. विधायक ने कहा कि बीएसएफ कमांडेंट संजीव दीक्षित से हमारी बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि अपनी सेवा के दौरान दुर्घटना के शिकार हुए संजीव यादव को शहीद का दर्जा दिया गया है.
इनके परिजनों को सरकार द्वारा प्रदत सभी प्रकार की सुविधा व सम्मान मिलेगा. भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने कहा कि राष्ट्र सेवा के दौरान अपने प्राण की कुरबानी देने वाले जांबाज जवान को नमन है. उन्होंने कोसी क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित करने का काम किया है. पूर्व विधायक ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग शहीद के परिजनों के साथ हैं. विधायक के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, नीरज गुप्ता, नंदन कुमार, सिद्धार्थ सिद्धु सहित अन्य ने जवान को नमन किया. जबकि शोक व्यक्त करने वालों में सिमरी बख्तियारपुर के विधायक दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव, सहरसा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद, प्रधान महासचिव राजन आनंद व अन्य शामिल हैं.