10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक बबलू ने जवान को किया सलाम

सिमरी बख्तियारपुर : रजौरी में शहीद हुए बीएसएफ जवान संजीव यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने उनके परिजनों को सांत्वना देते मृतक को श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ है. उन्होंने देश सेवा में अपनी जान दी है. विधायक ने कहा कि […]

सिमरी बख्तियारपुर : रजौरी में शहीद हुए बीएसएफ जवान संजीव यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने उनके परिजनों को सांत्वना देते मृतक को श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ है. उन्होंने देश सेवा में अपनी जान दी है. विधायक ने कहा कि बीएसएफ कमांडेंट संजीव दीक्षित से हमारी बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि अपनी सेवा के दौरान दुर्घटना के शिकार हुए संजीव यादव को शहीद का दर्जा दिया गया है.

इनके परिजनों को सरकार द्वारा प्रदत सभी प्रकार की सुविधा व सम्मान मिलेगा. भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने कहा कि राष्ट्र सेवा के दौरान अपने प्राण की कुरबानी देने वाले जांबाज जवान को नमन है. उन्होंने कोसी क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित करने का काम किया है. पूर्व विधायक ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग शहीद के परिजनों के साथ हैं. विधायक के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, नीरज गुप्ता, नंदन कुमार, सिद्धार्थ सिद्धु सहित अन्य ने जवान को नमन किया. जबकि शोक व्यक्त करने वालों में सिमरी बख्तियारपुर के विधायक दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव, सहरसा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद, प्रधान महासचिव राजन आनंद व अन्य शामिल हैं.

शहीद की मौत पर सबने जताया शोक
जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल : देश के सपूत को सलाम, जय हिंद.
एमपी अश्विनी कुमार : देश ने अपना एक होनहार बेटा खोया है, जय हिंद.
भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू : शहीदों की मजारों पर हर वर्ष लगेंगे मेले, वतन पर मरने वालो का बाँकि यही निशान होगा…
भाजपा नेता रितेश रंजन: शहीद संजीव कुमार को दिल से सत-सत नमन, आप जैसे भारत माता के सपूतों का देश हमेशा ऋणी रहेगा.जय हिंद
भाकपा नेता ओम प्रकाश नारायन : आपके बलिदान , वीरता और देशभक्ति को देश सदैव स्मरण करेगा, सच्चे वीर सपूत को शत-शत नमन.
जाप नेता शैलेन्द्र शेखर : आप हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे और आपको हम सभी अपनी यादो में जिंदा रखेंगे.जय हिंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें