8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीत व नृत्य में दिखी कलाकारों की प्रतिभा

दो दिवसीय युवा उत्सव का प्रभारी डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन सहरसा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन दारा रविवार को स्थानीय संत लक्ष्मी नाथ गोसाई कला भवन सुपर बाजार में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया. जिले के विभिन्न विद्या के कलाकारों को निखारने […]

दो दिवसीय युवा उत्सव का प्रभारी डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन

सहरसा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन दारा रविवार को स्थानीय संत लक्ष्मी नाथ गोसाई कला भवन सुपर बाजार में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया. जिले के विभिन्न विद्या के कलाकारों को निखारने व उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर प्रतिभागी कलाकारों को संबोधित करते प्रभारी डीएम ने अपने कला का बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं. कहा कि चयनित कलाकार राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भी अच्छा प्रदर्शन कर जिला व राज्य के नाम को रौशन करें.
गीत नृत्य की प्रस्तुति से कलाकारों ने बिखेरे जलवे: दो दिवसीय जिला युवा उत्सव के पहले दिन गायन वादन व नृत्य की प्रतियोगीता में प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से खुब जलवा दिखाया.
समुह लोक नृत्य प्रतिभागी में शिवानी डॉली, स्नेहा राज, श्रेया जी, अंजलि प्रिया ने खुबसूरत लोक गीतों की धुन पर काफी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. इस नृत्य को देख दर्शकों ने भी तालियां बजायी. शास्त्रीय संगीत के गायन में युवा गायक कुमारी रंजना मिश्रा, सोनु कुमार, खुशबु कुमारी, साक्षी कुमारी, ब्रजेश सिंह, कुंदन कुमार ने भी अपने अपने प्रस्तुति से इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की. कई युवा प्रतिभाओं की गायकी ने मौजूद दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल दिखे. वहीं लोक गीतों की गायन में श्यामा शैलजा, मंजीत कश्यप,
रोहिणी सिंह व कथक में रिया दास एवं अंकिता की प्रस्तुति से जिला युवा उत्सव में नये प्रतिभावान कलाकारों के जलवे से कला संस्कृति के क्षेत्र में छिपे प्रतिभा को बाहर लाने का मौका दिया गया. वहीं वादन प्रतियोगिता के तबला वादन में निर्मल कुमार, सोहन कुमार शर्मा, विशाल कुमार झा ने अपनी प्रतिभा से निर्णायक मंडल के सदस्यों को अपनी ओर आकर्षित किये रखा.
चित्रकारी प्रतियोगिता में मीनाक्षी, अर्चना झा, स्मिता कुमारी, ईला आनंद सहित कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर सुनील दत्त झा, बिंदुसार मंडल, प्रो गौतम सिंह, एन एन मिश्रा, रंजना नारायण, अरुण कुमार परासर, प्रो भारती सिंह सहित अन्य मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें