आयोजन. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा, राम को मानते हैं तो उनके जैसा आचरण भी रखें
Advertisement
नयी पीढ़ी को दें सब्र की सीख
आयोजन. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा, राम को मानते हैं तो उनके जैसा आचरण भी रखें शुक्रवार को सिंहेश्वर बाबा मंदिर के प्रांगण में युवा संघ की ओर से आयोजित जागरण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने किया. सिंहेश्वर : भगवान रामचंद्र ने सबरी के जूठे बेर खा कर […]
शुक्रवार को सिंहेश्वर बाबा मंदिर के प्रांगण में युवा संघ की ओर से आयोजित जागरण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने किया.
सिंहेश्वर : भगवान रामचंद्र ने सबरी के जूठे बेर खा कर समाज को अस्पृश्यता के खिलाफ संदेश दिया है. अगर हम सच्चे मन से भगवान राम की पूजा करते हैं, अराध्य मानते हैं तो हमें उनके इस संदेश को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए. हिंदू समाज छह हजार से अधिक जातियों में बंटा है. जात पात, ऊंच नीच, छुआ-छूत को आज भी मानते हैं. यह कैसा विभक्त समाज है. हमारी जड़ों से जूड़े संस्कार कमजोर पड़ रहे हैं. तभी मैया जागरण के नाम पर कुछ और देखने की परंपरा चल पड़ी.
लेकिन मैं सिंहेश्वर में आयोजित सिंहेश्वर में भक्तिमय जागरण को देख कर हैरान हूं. इसके लिए मैं आयोजन समिति को कोटी कोटी धन्यवाद देता हूं. शुक्रवार को सिंहेश्वर बाबा मंदिर के प्रांगण में युवा संघ की ओर से आयोजित जागरण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर श्रद्धालुओं से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कोमी एकता का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि हम अपने गहबर में मीरा साहेब को पूजते हैं.
जो मुसलमान थे और बाबा धर्मराज के सहयोगी थे. मंत्री ने कहा कि अभिभावकों को थोड़ा ठहर कर सोचने की जरूरत है. वे अपने बच्चों को कैसा संस्कार दे रहे है. 18 – 20 साल के नौजवान के हाथों में पत्थर है और उनका निशाना बुजुर्ग बन रहे है. इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. युवा संघ स्थापना की पांचवी वर्ष गाठ समारोह पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान युवा संघ संरक्षक महेश साह, शंकर स्वर्णकार, अध्यक्ष पंकज भगत राजद किसान सेल अध्यक्ष अमेश कुमार एवं कार्यकर्ता सम्मलित हुए.
सम्मानित किये गये सामाजिक कार्यकर्ता
इसके बाद सम्मान समारोह का कार्यक्रम आरंभ किया गया. इसमें सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ठ योगदान देने के लिए संत गंगा दास, महेश साह, रूपेश रूपक, इंद्रदेव स्वर्णकार एवं राजेश कुमार को मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने चादर ओढ़ा कर प्रसस्ति पत्र दिया. इसके बाद सांस्कृतिक आयोजनों में भूमिका निभाने वाले दर्जनों बच्चों एवं युवा संघ कार्यकर्ताओं को मंत्री मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री व अन्य.
झांकी ने मोहा लोगों का मन
कार्यक्रम शुरू होते ही एक से एक प्रस्तुतियों में दर्शकों को बांध लिया. गायक मनोज राजा एवं गायिका महक वागिस ने भजन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. जबकि आरती अन्नु ने अपने गायन से श्रद्धालुओं को नचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मास्टर सचिन ग्रुप की मनमोहक झांकियों ने खूब तालियां बटोरी. कृष्ण सुदामा, छठ पूजा, शंकर पार्वती, बाल कृष्ण – शंकर सहित एक से बढ़ कर एक झांकी पेस की. शिव की जटा से गंगा को प्रवाहित होता देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली.
नृत्यांगना श्रावणी चक्रवर्ती ने जय जय भैरवी… पर कथक नृत्य की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को कलात्मक बना दिया. कार्यक्रम में साजिंदों ने कलाकारों का बखूबी साथ निभाया. बाबा सिंहेश्वर नाथ और जय माता दी के जयकारे लगते रहे. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया. आयोजन में मुख्य रूप से जिप सदस्य सूरज सिंह, उप प्रमुख कृष्ण कुमार यादव, दिलीप खंडेलवाल,
वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, संजय गुप्ता, पिंटू अग्रवाल, रवि शर्मा, नीरज कुमार, विजय भगत, निर्मल अग्रवाल, भरत अग्रवाल, न्यास समिति के प्रभारी व्यवस्थापक उदय झा, सदस्य सरोज सिंह, कुंदन कुमार, प्रमोद चौधरी, प्रकाश जायसवाल, संजीव भगत आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement