इस मोबाइल एप से वैक्सीन को सुरक्षित रखने में मिलेगी मदद
Advertisement
इविन रखेगा वैक्सीन की गुणवत्ता पर नजर
इस मोबाइल एप से वैक्सीन को सुरक्षित रखने में मिलेगी मदद इसकी सहायता से सदर अस्पताल सहित विभिन्न पीएचसी में होगा काम सहरसा : नौनिहालों की जिंदगी से जुड़े सवाल पर अब किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. अस्पतालों में रखी जाने वाली वैक्सीन की गुणवत्ता पर अब मोबाइल एप्प की नजर रहेगी. वैक्सीन को […]
इसकी सहायता से सदर अस्पताल सहित विभिन्न पीएचसी में होगा काम
सहरसा : नौनिहालों की जिंदगी से जुड़े सवाल पर अब किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. अस्पतालों में रखी जाने वाली वैक्सीन की गुणवत्ता पर अब मोबाइल एप्प की नजर रहेगी. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क से सदर अस्पताल सहित तमाम पीएचसी के कोल्ड चेन प्वाइंट को जोड़ा जायेगा. इस एप्प के माध्यम से कोल्ड चेन प्वाइंट में रखे वैक्सीन के तापमान, गुणवत्ता आदि पर नजर रखी जा सकेगी.
यदि वैक्सीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न हुई या गुणवत्ता प्रभावित हुई तो संबंधित डॉक्टर, फार्मासिस्ट व स्टोरकीपर के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजा जायेगा. इस परियोजना का शुभारंभ किया जा चुका है. संभावना जतायी जा रही है कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से यह मोबाइल एप्प काम करना आरंभ कर देगा.
ऐसे काम करेगा यह एप
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है. विभाग ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क’ तैयार किया है. इसके तहत डाटा लॉगर बनाया गया है, जिसे फोकल पॉइंट से कनेक्ट किया गया है. सहरसा के सभी फोकल प्वाइंट में टीकों का भंडारण किया जाता है. इन फोकल प्वाइंट पर वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच रखा जाता है. इविन एप्प वैक्सीन की एक्सपायरी, स्टॉक की जानकारी, गुणवत्ता, तापमान आदि का ख्याल रखने का काम करेगी. विपरीत परिस्थिति होने पर फोकल प्वाइंट के डॉक्टर सहित सभी स्टाफ को दिये मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेज कर सावधान किया जायेगा. जाहिर है कि भंडारण किये हुए वैक्सीन की स्थिति की पल-पल की जानकारी इविन एप्प को होगी.
प्रशिक्षण देने की है योजना
इस योजना के लागू होने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मियों को प्रशिक्षण देगी. जिले के तमाम कोल्ड चेन प्वाइंट के कर्मियों को यूएनडीपी के वीसीसीएम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद सभी चेन प्वाइंट के कर्मियों को इविन एप्प युक्त एक मोबाइल दिया जायेगा. इससे चेन कोल्ड प्वाइंट में रखे पोलियो, बीसीजी, हैपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, टिटनेस, मीजिल्स, काली खांसी व पेंटावेलेंट वैक्सीन के रख रखाव की जानकारी देगी. राज्य के सभी जिले के कोल्ड चेन प्वाइंट को राज्य मुख्यालय से जोड़ा जायेगा. वहीं से मैसेज के द्वारा वैक्सीन की हालत की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement