22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर से पहुंचे शिक्षक ने फाड़ दी उपस्थिति पंजी

बैजनाथपुर : रबाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत में वर्तमान मुखिया मुकेश कुमार पूर्व मुखिया विजय यादव, सरपंच रामदेव पासवान, उपमुखिया व उपसरपंच सहित वार्ड सदस्य द्वारा लगातार विद्यालय की औचक निरीक्षण किया जा रहा है. स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय तीरी भगवती स्थान में पहुंच कर प्राचार्य लक्ष्मण कुमार से अटेंडेंस […]

बैजनाथपुर : रबाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत में वर्तमान मुखिया मुकेश कुमार पूर्व मुखिया विजय यादव, सरपंच रामदेव पासवान, उपमुखिया व उपसरपंच सहित वार्ड सदस्य द्वारा लगातार विद्यालय की औचक निरीक्षण किया जा रहा है. स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय तीरी भगवती स्थान में पहुंच कर प्राचार्य लक्ष्मण कुमार से अटेंडेंस रजिस्टर जब्त कर मीना सिंह व कुमारी सिमरन, बिना सूचना अनुपस्थित रहने को लेकर प्राचार्य से लाल पेन से क्रॉस लगा दिया था. कुमारी सिमरन ने करीब साढ़े नौ बजे विद्यालय पहुंच गयी थी.

लेकिन तब तक में क्रॉस लग चुका था. इधर प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में भी स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा ऐटेंडेंस रजिस्टर जब्त कर बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षक श्याम कुमार व सरोज कुमार के कॉलम में प्राचार्य ने हाजिरी काट दी.

पंचायत शिक्षक सरोज कुमार करीब दस बजे विद्यालय पहुंचे. रजिस्टर पर लाल कलम का निशान देख आक्रोशित हो गये. ऐटेंडेंस रजिस्टर फाड़ प्राचार्य सूर्यनारायण यादव को धमकी दी. अौर उस रजिस्टर को बदल कर दूसरा एटेंडेंस रजिस्टर मांग की. प्राचार्य ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार को दूरभाष पर सूचना दे दी गयी है. इस बाबत बीइओ को दूरभाष पर संपर्क करने के हेतु फोन लगाया लेकिन स्विच ऑफ मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें