सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के भरौली निवासी राकेश सिंह के हत्या मामले में पुलिस ने नामजद व कोर्ट में सरेंडर कर चुके भरौली निवासी आशुतोष सिंह को न्यायालय से रिमांड पर लेने का आदेश मांगा था. इसे कोर्ट ने पुलिस को दो दिन के लिए रिमांड पर लेने का आदेश दे दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आशुतोष से पूछताछ कर घटना का उद्भेन का प्रयास करेगी. शनिवार को व्यवहार न्यायालय के सीजीएम ने कांड के अनुसंधानकर्ता को उक्त निर्देश दिया. मालूम हो कि 20 जून की देर शाम बाजार से अपने गांव भरौली जा रहे 28 वर्षीय युवक राकेश कुमार सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक के भाई पंकज सिंह ने सदर थाना पुलिस को बयान में बटराहा निवासी शंकर साह,
भरौली निवासी आशुतोष सिंह व हनी सिंह को नामजद किया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाइ करते शंकर साह को गिरफ्तार कर लिया था. वही पुलिसिया दबाव के बाद आशुतोष सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.