13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर के घर चोरी

घर में नहीं था कोई सदर थाना क्षेत्र की घटना सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के गोकुल चौक के समीप स्थित कॉपरेटिव में पदस्थापित एक्सटेंशन ऑफिसर सुधीर भारती व उसके किरायेदार भवन निर्माण निगम के अभियंता ई रामचंद्र प्रसाद के घर का कुंडी तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि घर की देखरेख […]

घर में नहीं था कोई

सदर थाना क्षेत्र की घटना
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के गोकुल चौक के समीप स्थित कॉपरेटिव में पदस्थापित एक्सटेंशन ऑफिसर सुधीर भारती व उसके किरायेदार भवन निर्माण निगम के अभियंता ई रामचंद्र प्रसाद के घर का कुंडी तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि घर की देखरेख करने वाले पवन सिंह की पत्नी के आ जाने व हल्ला करने पर सभी चोर भाग गये. गृहस्वामी बीते 20 जून को अपनी बेटी को छोड़ने लखनऊ गये हुए हैं.
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंच मामले की छानबीन की.
चोरों ने की हाथापाई: घर की देखरेख करने वाले पवन सिंह की पत्नी ने बताया कि वह शाम में प्रतिदिन लाइट जलाने आती थी. बुधवार को कुछ देर से आयी तो कमरे का ताला खोल अंदर जाने का प्रयास किया तो पीछे से धक्का देने लगा. उसी दौरान उसकी नजर गयी तो देखी कि चार नकाबपोश युवक सामान समेट रहा है. विरोध करने पर हाथापाई पर उतर गया. किसी तरह बाहर निकल हल्ला की तो सभी छत से होकर भाग गया. चोरों ने छत स्थित सीढ़ी के चदरा को भी तोड़ दिया है. गृहस्वामी के आने के बाद ही चोरी गये सामान की वास्तविकता का पता चल पायेगा.
लोगों के बीच भय का माहौल: शहर में लगातार हो रही चोरी से लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. लोगों के बीच मुसीबत इस बात की है कि आखिर वह घर छोड़ किसके भरोसे जायें. पहले ठंड में चोरी की घटना में वृद्धि होती थी, लेकिन अब तो भीषण गरमी में भी चोरों का हौसला बुलंद है. इस सप्ताह की घटना पर गौंर करे तो प्रोफ़ेसर कॉलोनी निवासी शिक्षक दम्पति गुंजन भारती व सीमा कुमारी के घर लाखों की चोरी,
बटराहा निवासी उषा झा एवं उनके किरायेदार मन्नू सिंह के घर, न्यू कॉलोनी निवासी तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ अंजनी सिन्हा के घर चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे चुकी है. हालांकि पुलिस भी दर्जनों चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें