सिमरी नगर(सहरसा) : अनुमंडल अंतर्गत सिमरी निवासी जहरू चौधरी (50) की रविवार सुबह ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने के दौरान हाथ छूटने से पेड़ से गिर कर मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. रविवार सुबह अन्य दिनों की तरह सिमरी निवासी जहरू चौधरी ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतार रहे थे तभी किसी ने पुलिस के आने की बात कही. जल्दी उतरने के चक्कर में एका एक हाथ छूट जाने से नीचे गिर गये.
गिरते ही उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध मे ग्रामीण सुजीत, राणा कुमार ने बताया कि सिर के बल गिर जाने की वजह से तत्काल ही उनकी मौत हो गयी. मृत जहरू नेक इंसान थे और उनकी अचानक मौत से सारा इलाका मायूस है. घटना के बाद पासी समाज से जुड़े नेता राजकुमार चौधरी, तुरंती चौधरी सहित नव निर्वाचित मुखिया पूनम देवी ने मृतक के घर जा कर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया.