सोनवर्षाराज (सहरसा)/बारसोई(कटिहार) : तेज पछुआ हवा ने क्षेत्र के लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर रखा है. रघुनाथपुर पंचायत के गोदराम गांव के वार्ड दो में रविवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह सात परिवार का घर जल गया. वहीं आग की चपेट में आकर नंदकिशोर तांती के नाती व विजेन्द्र शर्मा के पुत्र नौ वर्षीय दिलो शर्मा की झुलस कर मौत हो जाने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. आग से लाखों की संपत्ति बरबाद हो गयी.
वहीं बारसोई में अग्निकांड का तांडव लगातार जारी है. रविवार को 39 परिवारों के 80 घर जलने के बाद ठीक दूसरे दिन सोमवार को आग ने 90 घरों को राख के ढेर में तब्दील कर दिया. साथ-साथ एक वृद्ध महिला भी आग में जिंदा जल गयी. आबापुर थाना अंतर्गत आबादपुर धूलोहरी नया टोला में अचानक आग लगने से चार दर्जन घर जल कर राख हो गये. इस घटना में वृद्ध महिला हाजेरा खातून की जलकर मौत हो गयी, जबकि दो युवक मशहूर रहमान व एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गये.